कोरोना वायरस की तीसरी लहर का असर हवाई यात्रा पर पड़ रहा है। कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए सभी को सतर्कता बरतने की जरुरत है। इसलिए लोगों के लिए हवाई यात्रा में कमी कर दी गई है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि उड़ानों के फेरों में कमी की जाए। जो नियमित उड़ाने है, उन्हें सप्ताह में अब 3 से 4 दिन ही रखा गया है।
1 अगस्त से उदयपुर में भी यह नियम लागू हो गया है। एयर इंडिया की दिल्ली और मुबंई की नियमित उड़ाने अब सप्ताह में केवल 3 से 4 दिन ही रहेगी। बता दे कि तीसरी लहर के खतेरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार ने नियमित उड़ानों को साप्ताहिक उड़ानों में तब्दील करना शुरु कर दिया है। 1 अगस्त से उदयपुर से दिल्ली के लिए नियमित उड़ान अब सप्ताह में केवल 3 दिन ही रहेगी। इसी के साथ उदयपुर से मुबंई के लिए नियमित उड़ान अब सप्ताह में चार दिन होगी। वहीं यह व्यवस्था 31 अगस्त तक जारी रहेगी।
उदयपुर से दिल्ली के लिए शेड्यूल
उदयपुर से दिल्ली दोपहर 3.10 बजे - मंगलवार, गुरुवार और शनिवार
उदयपुर से मुंबई के लिए शेड्यूल
उदयपुर से मुंबई शाम 4.20 बजे – सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal