उदयपुर में राष्ट्रीय पर्यटन मंत्रियों की कांफ्रेंस 14-15 अक्टूबर को


उदयपुर में राष्ट्रीय पर्यटन मंत्रियों की कांफ्रेंस 14-15 अक्टूबर को

लेकसिटी साक्षी बनने जा रही है एक और बड़े आयोजन की

 
National Tourism Minister Conference 2025 Udaipur

उदयपुर 10 अक्टूबर 2025 । बड़े स्तर के राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों के लिए प्रसिद्ध झीलों की नगर उदयपुर एक बार फिर राष्ट्रीय कार्यक्रम की मेजबानी करने जा रही है। देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों की दो दिवसीय राष्ट्रीय कांफ्रेंस 14 व 15 अक्टूबर को बड़ी रोड स्थित होटल मेरिएट में आयोजित होने जा रही है। 

इस कांफ्रेंस में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल, केंद्रीय पर्यटन मंत्री, राज्यों के पर्यटन मंत्री, भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारी भाग लेंगे। कांफ्रेंस में प्रदेश का प्रतिनिधित्व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

ज़िला कलक्टर नमित मेहता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था संबंधी जिम्मेदारियां सौंपते हुए कहा कि पर्यटन नगरी की प्रतिष्ठा के अनुरूप आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें। 

ज़िला कलक्टर ने कहा कि एयरपोर्ट पर मेहमानों के स्वागत हेतु एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क एवं मेडीकल टीम नियुक्त की जाए। वहां से लेकर आयोजन स्थल तक सड़क मार्ग को दुरूस्त करने और आकर्षक बनाने के निर्देश UDA को दिए। 

उन्होने कहा कि आयोजन के प्रचार-प्रसार को लेकर विभिन्न चौराहों एवं वीवीआईपी मूवमेंट वाले मार्गों पर बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स आदि लगाए जाएं। शहर के पर्यटन स्थलो पर कांफ्रेंस के अथितियों के भ्रमण की संभावना को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। प्रोटोकॉल एवं आयोजन स्थल पर सुरक्षा संबंधी व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से आवश्यक मात्रा में जाब्ता तैनात किया जाए।

कलक्टर ने कहा कि पूर्ववर्ती आयोजनों के दौरान की गई व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन भी सफलतापूर्वक सम्पन्न किया जाए ताकि आने वाले मेहमान यहां से अच्छी यादें लेकर जाएं। 

बैठक में ADM जितेंद्र ओझा व दीपेंद्र सिंह राठौड़, UDA आयुक्त राहुल जैन, निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, यातायाता पुलिस उपाधीक्षक अशोक आंजना, ज़िला परिषद SEO विरमा राम, निगम अतिरिक्त मुख्य अभियंता मुकेश पुजारी, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक सुमिता सरोच, उप निदेशक शिखा सक्सेना, कजरी महाप्रबंधक कमलेश वर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal