14-15 अक्टूबर को प्रस्तावित टूरिस्ट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित


14-15 अक्टूबर को प्रस्तावित टूरिस्ट बस ऑपरेटरों की हड़ताल स्थगित

उदयपुर में प्रशासन से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद स्थगित की हड़ताल 
 
Tourist Bus strike cancelled

उदयपुर 11 अक्टूबर 2025। उदयपुर टूरिस्ट बस सर्विस सोसाइटी ने आज आईजी गौरव श्रीवास्तव के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं जिस पर उनसे मिलें सकारात्मक आश्वासन के बाद टूरिस्ट बस ऑपरेटरों की 14 व 15 अक्टूबर की दो दिवसीय प्रस्तावित हड़ताल स्थगित कर दी गई है।

सोसायटी अध्यक्ष मदन मेनारिया ने बताया कि आईजी गौरव श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि पर्यटन से जुड़ी गाड़ियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं आने दी जायेगी ट्राफिक व्यवस्था को देखते हुए संतुलित समाधान निकाला जायेगा।  

इसके बाद ज़िला प्रशासन एवं ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों के साथ हुई विस्तृत बैठक में शहर की ट्रैवल और टूरिस्ट बसों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसके परिणामस्वरूप 14 व 15 अक्टूबर को घोषित दो दिवसीय हड़ताल फिलहाल स्थगित कर दी गई है। 

बैठक की अध्यक्षता ज़िला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, ADM सिटी एवं ट्रैफिक डिप्टी अशोक अंजना ने की। बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष मदन मेनारिया, सचिव मंगीलाल मेनारिया, कोषाध्यक्ष पानिल पोखरना, पूर्व अध्यक्ष ऋषभ जैन, कार्यवाहक अध्यक्ष नाहरसिंह चंदाना, अब्दुल सलाम खान, एवं मुकेश जैन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

मुख्य मुद्दे और समाधान

बस ऑपरेटरों ने बताया कि शहर में आने वाली पर्यटक बसों को आए दिन विभिन्न स्थानों पर रोके जाने से यात्रियों और टूरिस्ट समूहों को असुविधा होती है। एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शाम के समय फतेहपुरा सर्कल, रानी रोड और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक का अत्यधिक दबाव रहता है, जिसे देखते हुए संतुलित व्यवस्था आवश्यक है।

विस्तृत विचार-विमर्श के बाद निर्णय लिये गये कि सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक टूरिस्ट बसें शहर के प्रमुख होटलों, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और दर्शनीय स्थलों तक निर्बाध रूप से प्रवेश कर सकेंगी। शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के लिए आंशिक प्रतिबंध रहेगा, किंतु विशेष परिस्थितियों में, जैसे बड़े ग्रुप्स या होटल ड्रॉप हेतु, प्रशासन की अनुमति लेकर बसों को प्रवेश बिना किसी परेशानी के दिया जाएगा।

कलेक्टर नमित मेहता ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में प्रतिबन्धित समय के दौरान भी समूहों को बस से शहर में लाना आवश्यक हो, तो वे अनुमति लेंगे। हमारा रुख सहयोगात्मक रहेगा और किसी को परेशानी नहीं होगी। 27-28 सीटर मिनी बसों के लिए किसी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं होगी। शनिवार व रविवार को शाम 4 बजे के बाद बसों का प्रवेश नहीं रहेगा, परंतु विशेष अनुमति पर परिस्थितियों को देखते हुए प्रवेश की अनुमति दी जा सकेगी।

सहेलियों की बाड़ी के आसपास बसों के पार्किंग हेतु उपयुक्त स्थल तय करने के लिए डिप्टी ट्रैफिक अधिकारी अशोक अंजना को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद उदयपुर टूरिस्ट बस सर्विस सोसाइटी की आंतरिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासनों और सहमति के आधार पर 14-15 अक्टूबर की हड़ताल स्थगित की जाती है।

सोसाइटी ने साथ ही यह भी कहा कि यदि भविष्य में फिर से पर्यटक बसों को अनावश्यक रूप से रोका गया या बाहरी पर्यटकों को असुविधा हुई, तो संगठन कठोर आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

पर्यटन हित में साझा प्रयास

अध्यक्ष मदन मेनारिया ने कहा कि हम प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सहयोग की सराहना करते हैं। यह निर्णय उदयपुर के पर्यटन हित में एक सकारात्मक पहल है।

कोषाध्यक्ष पानिल पोखरना ने कहा कि प्रशासन के आश्वासन से हमें विश्वास है कि आने वाले सीजन में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और उदयपुर की पर्यटन-अनुकूल छवि और भी मजबूत होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal