उमरड़ा-देबारी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी


उमरड़ा-देबारी रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मंजूरी

उदयपुर को नई सौगात

 
Umarda Debari Raliway line Doubling Project Approved

उदयपुर 15 अक्टूबर 2025। रेल मंत्रालय ने उदयपुर के उमरड़ा और देबारी रेलवे स्टेशनों के बीच रेल लाइन दोहरीकरण को हरी झंडी दे दी है।  इस परियोजना में 24.78 किलोमीटर लंबी अतिरिक्त रेल लाइन बिछाई जाएगी।  

उमरड़ा और देबारी स्टेशनो को विशेष रेल परियोजना के रूप में अधिसूचित किया गया है। वर्तमान में उदयपुर सिटी स्टेशन पर सेकंड एंट्री भवन और परिसर का विकास कार्य जारी है।  स्थान की कमी के कारण पिटलाइन और यार्ड को उमरड़ा में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव है। 

परियोजना के पूरी होने पर क्षेत्र में  यातायात सुगम होने के साथ साथ दोहरी रेल लाइन से संचालन में लचीलापन बढ़ेगा।  वहीँ उमरड़ा और देबारी स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों का ठहराव दिया जा सकेगा या दोहरी रेललाइन के ज़रिये बाईपास किया जा सकेगा।   

आपको बता दे की उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज़ लाइन से भविष्य में उदयपुर से मुंबई और दक्षिण भारत वाया अहमदाबाद रेल संचालन के बाद रेल यातायात में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी। ऐसे में उक्त परियोजना से रेल गाड़ियों के दबाव को संभालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परियोजना से उदयपुर में पर्यटन, शिक्षा और व्यवसाय में वृद्धि होगी। 
  


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal