उदयपुर में Wild Life Tourism का रोमांच देखने उमड़े पर्यटक


उदयपुर में Wild Life Tourism का रोमांच देखने उमड़े पर्यटक 

इस महल से झील और सेंचुरी का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है

 
jaisamand leopard safari

उदयपुर के पर्यटन में एक और बड़ा अध्याय जुड़ गया है। शहर से 50 किमी दूर जयसमंद झील देखने आने वाले पर्यटक अब सेंचुरी के ट्रैक पर एडवेंचर का आनंद ले पाएंगे। यहाँ लेपर्ड सफारी की शुरुआत हो चुकी है। इससे उदयपुर वाइल्ड लाइफ टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित और मशहूर होगा।

पर्यटकों को सुबह और शाम के समय दाे फेराें में सैर करवाई जाएगी।  वन विभाग के अनुसार, एक बार में जिप्सी में 6 लोग ही सवार हो पाएंगे। इस तरह से प्रति व्यक्ति एंट्री टिकट 130 रुपए है। इसमें जिप्सी का किराया 800 रुपए है। पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराने की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश सहित गुजरात से भी काफी संख्या में पर्यटक सफारी करने पहुंच रहे हैं। हालांकि यहां वीकेंड पर पर्यटक ज्यादा घूमने आते हैं।

वहीं पर्यटक सेंचुरी में रूठी रानी वाले ट्रैक पर ज्यादा घूमने पहुंच रहे हैं। कारण यह है कि इस महल से झील और सेंचुरी का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। वन विभाग ने जयसमंद झील के किनारे स्थित रूठी रानी के महल तक जाने के लिए नया ट्रैक तैयार करवाया है, यह ट्रैक 2.5 किमी लंबा है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal