कोरोना के बाद फिर दिखेगा प्रकृति का अनूठा रोमांच

कोरोना के बाद फिर दिखेगा प्रकृति का अनूठा रोमांच

जंगल की सेर कार्यक्रम 13 से

 
Jungle Safari to be aided with Boat Stand

उदयपुर 8 अगस्त 2022 । वन विभाग एक बार फिर कोरोना काल के बाद शहरवासियों प्रकृति प्रेमियों के लिए जंगल की सैर कार्यक्रम प्रारंभ करने जा रहा है। पर्यावरण प्रेमी कांतिलाल पूनमिया के नेतृत्व में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत 13 अगस्त से होगी जिसमें इस माह के अवकाश के दिनों में प्रकृति प्रेमियों को विभिन्न प्राकृतिक एवं सुरम्य स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। 

इस कार्यक्रम के तहत प्रकृति प्रेमियों को अरावली व मेवाड़ के प्रमुख प्राकृतिक स्थल, अभ्यारण्य, झरने, ऐतिहासिक स्थल आदि का भ्रमण करवाया जाएगा।

यह रहेगा कार्यक्रम

पूनमिया ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 अगस्त को कुंभलगढ़ अभ्यारण्य व परशुराम महादेव, 14 अगस्त को भीलबेरी झरना व कुंभलगढ़ अभ्यारण्य, 15 अगस्त को फुलवारी की नाल, 19 अगस्त को सीतामाता अभयारण्य व जाखम बांध, 27 को कुभलगढ़ अभयारण्य व रणकपुर जैन तीर्थ तथा 28 अगस्त को बस्सी अभयारण्य का सशुल्क भ्रमण करवाया जाएगा।  

इच्छुक व्व्यक्ति इस भ्रमण कार्यक्रम के रजिस्ट्रेशन एवं अन्य जानकारी के लिए ट्यूर डायरेक्टर कांतिलाल पूनमिया के मोबाइल नंबर 9461048788 व 6377747041 पर सम्पर्क कर सकते है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal