उदयपुर जयपुर इंटरसिटी में अब मिलेगा अनारक्षित टिकट


उदयपुर जयपुर इंटरसिटी में अब मिलेगा अनारक्षित टिकट

अजमेर मंडल से संबधित दो जोड़ी ट्रेनों में मिलेगा अनारक्षित टिकट

 
udaipur ratlam train

धीरे धीरे अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा प्रारंभ की जा सकती है

उदयपुर 7 दिसंबर 2021। यात्री अब अजमेर मंडल से संबधित दो जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे। रेलवे प्रशासन दो जोड़ी अर्थात चार ट्रेनों में 10 दिसंबर से अनारक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने जा रहा है। यात्री टिकट काउंटर या यूटीएस एप से अनारक्षित टिकट खरीद सकते हैं।

जिन ट्रेनों में यह सुविधा शुरू की गई है वे इस प्रकार है –

1.    गाड़ी संख्या  09721 जयपुर -उदयपुर 
2.    गाड़ी संख्या  09722 उदयपुर -जयपुर
3.    गाड़ी संख्या  12991 उदयपुर -जयपुर 
4.    गाड़ी संख्या  12992 जयपुर -उदयपुर

अब यात्री इन ट्रेनों में इनके सामान्य श्रेणी के 4 डिब्बों में सामान्य श्रेणी का टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट की सुविधा पहले की तरह पुनः प्रारंभ किये जाने से यात्रियों को तत्काल सफर पर जाने हेतु आरक्षण की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया की धीरे धीरे अन्य ट्रेनों में भी यह सुविधा प्रारंभ की जा सकती है।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal