वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल से


वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा 17 अप्रैल से

उधना-भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना (11 ट्रिप) साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवा 15 अप्रैल से

 
Valsad Udaipur

रेलवे द्वारा आगामी गर्मियों की छुट्टियों में यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु वलसाड-उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल रेलसेवाओं तथा उधना -भगत की कोठी (जोधपुर)-उधना एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09067/09068, वलसाड-उदयपुर सिटी- वलसाड साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल (वाया सूरत, रतलाम, चित्तौडगढ़, मावली होकर संचालित होगी)

गाडी संख्या 09067 वलसाड-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 17 अप्रैल 2023 से 26 जून 2023 तक (11 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार को वलसाड से 20.15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार 09.45 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09068, उदयपुर सिटी-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा दिनांक 18 अप्रैल 2023 से 27 जून 2023 तक (11 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार को उदयपुर सिटी से 21.15 बजे रवाना होकर अगले दिन बुधवार को 10.35 बजे वलसाड पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौड़गढ, फतेहनगर, मावली जंक्शन व राणा प्रतापनगर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

valsad udaipur

गाडी संख्या 09093/09094, उधना-भगत की कोठी (जोधपुर)- उधना साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल (वाया वडोदरा, चित्तौडगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन होकर संचालित होगी)

गाडी संख्या 09093, उधना-भगत की कोठी (जोधपुर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 24 जून 2023 तक (11 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को उधना से 13.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रविवार को 9.30 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09094, भगत की कोठी (जोधपुर) -उधना साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 16 अप्रैल 2023 से 25 जून 2023 तक प्रत्येक रविवार को भगत की कोठी से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 7.00 बजे उधना पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, ब्यावर, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़ व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal