राजस्थान पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रायल के बाद अप्रैल से चलेगी अजमेर-दिल्ली के बीच

राजस्थान पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रायल के बाद अप्रैल से चलेगी अजमेर-दिल्ली के बीच

ट्रायल पूरी होने का बाद अप्रैल से सप्ताह में छह दिन अजमेर से दिल्ली के बीच चलेगी 

 
vande bharat express

देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को बढ़ाने का सिलसिला जारी है। राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन अप्रैल से पटरी पर दौड़ती दिखाई देगी। 28 मार्च को ट्रायल के लिए ट्रेन अजमेर के मदार जंक्शन स्टेशन पर पहुंच चुकी है। 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राजस्थान को बड़ी सौगात देते हुए वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की घोषणा की थी। ट्रेन गुरुवार रात चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री से रवाना हुई थी जी की कल शनिवार शाम अजमेर जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से काफी पहले अजमेर पहुंच गई। ट्रेन को मदार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ा किया गया है। 

पहले ट्रेन दिल्ली से जयपुर तक प्रस्तावित थी लेकिन अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी की मांग पर रेल मंत्री ने विस्तार कर अजमेर तक के लिए कर दिया। अजमेर से दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन से अब अजमेर-दिल्ली के बीच की दूरी कम हो जाएगी। शुरुआत में वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार 74 से 110 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। जरूरत के हिसाब से रफ्तार बढ़ाई भी जा सकती है। ट्रेन 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। 

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन तीन दिन तक मदार रेलवे स्टेशन के यार्ड में खड़ी रहेगी। तीन दिनों में ट्रेन के मेंटिनेंस का काम पूरा किया जाएगा।  28 मार्च से ट्रेन का ट्रायल शुरू होगा। ट्रायल पूरा होने पर अप्रैल के पहले हफ्ते में ट्रेन अजमेर से दिल्ली तक चलाई जाएगी।

राजस्थान में संचालित वंदे भारत ट्रेन का रेलवे ने शेड्यूल जारी किया है। दिल्ली से अजमेर के बीच चार स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी। गुरुग्राम (गुड़गांव), रेवाड़ी, अलवर, जयपुर जंक्शन शामिल हैं। शाम 6.10 (18:10) बजे दिल्ली से रवाना होकर 6.45 (18:45) बजे गुरुग्राम, 7.35 (19:35) बजे रेवाड़ी, रात 8.25 (20:25) बजे अलवर, 10.20 (22:20) बजे जयपुर और रात 12.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। 

वापसी में अजमेर स्टेशन से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर 7.55 बजे जयपुर, 9.41 बजे अलवर, 10.48 बजे रेवाड़ी, 11.25 बजे गुरुग्राम और दोपहर 12.15 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। इस प्रकार 442 किलोमीटर का सफर 6 घंटे 5 मिनट में पूरा करेगी। 

रेलवे शेड्यूल के मुताबिक, दिल्ली से अजमेर के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवारऔर रविवार को होगा। बुधवार को ट्रेन का मेंटिनेंस कार्य किया जाएगा। 

वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, ट्रेन रिवाल्विंग चेयर, ऑटोमेटिक स्लाईड डोर, डिस्प्ले बोर्ड, मिनी पेन्ट्री, टेम्परेचर कन्ट्रोलर, एसी कोच और अन्य सुविधाओं से लैस होगी। यात्री राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी ट्रेन में चख सकेंगे।  खाने-पीने के सामान का यात्रियों को अलग से चार्ज देना होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वंदे भारत ट्रेन में दिए जाने वाले ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का मेन्यू तैयार कर लिया गया है। आईआरसीटीसी के मेन्यू में प्याज की कचौरी, जोधपुरी पुलाव और राजस्थानी भोजन दाल-बाटी को शामिल किया गया है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  WhatsApp |  Telegram |  Signal

From around the web