उदयपुर 22 जुलाई 2024 । आगामी सितम्बर महीने में उदयपुर जयपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को उदयपुर से वाया कोटा होकर आगरा फोर्ट तक संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे की ओर से हफ्ते में तीन दिन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को वंदे भारत इस रूट पर संचालित होगी। जबकि बुधवार, शुक्रवार व रविवार को उदयपुर से जयपुर तक संचालित कियाा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान में वंदे भारत उदयपुर से जयपुर के बीच सप्ताह में छह दिन चल रही है, लेकिन पर्याप्त यात्री भार नहीं मिलने के कारण उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को अब सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ही संचालित किया जाएगा। इसके हॉल्ट स्टेशन और संचालन के समय में भी परिवर्तन की संभावना है।
इसके अतिरिक्त उदयपुर-जयपुर और उदयपुर से कोटा होकर आगरा फोर्ट जानी वाली ट्रेनों का नंबर भी अलग-अलग होगा। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से सुबह 7.50 बजे चलकर दोपहर 2.10 (14:10) बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन सितम्बर में इसे 2 घंटे 5 मिनट पूर्व सुबह 5.45 बजे चलाने की योजना बनाई गई है। इसके बाद ट्रेन कोटा होते हुए दोपहर 2.30 (14:30) बजे आगरा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन दोपहर 3 (15:00) बजे आगरा से रवाना होकर कोटा होते हुए रात 11.45 (23:45) बजे पर उदयपुर पहुंचेगी।
ट्रेन के नए मार्ग के लिए नई किराया सूची तैयार की जा रही है। यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ट्रेन में बुकिंग करवा सकेंगे। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत बुधवार, शुक्रवार और रविवार को तीन दिन ही पटरी पर दौड़ेगी। इस दिन ट्रेन उदयपुर से राणा प्रताप नगर, भीलवाड़ा, मावली, विजयनगर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, किशनगढ़ से होते हुए जयपुर तक चलेगी, जबकि सोमवार, गुरुवार और शनिवार को ट्रेन उदयपुर से राणा प्रतापनगर,कोटा, मावली जंक्शन, चंदेरिया, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal