कुंभलगढ़ में विकसित होगा 'Village Tourism'


कुंभलगढ़ में विकसित होगा 'Village Tourism'

फोर्ट पर पार्किंग की समस्या का निकलेगा परमानेंट हल

 
Kumbhalgarh develop as village tourism

राजसमंद/कुंभलगढ़ 19 अक्टूबर 2024। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को कुंभलगढ़ उपखंड कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा कई निर्णय लिए। उप निदेशक (पर्यटन) शिखा सक्सेना ने बताया कि बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, उपखंड अधिकारी गोविंद सिंह सहित पर्यटन, विद्युत, जलदाय, स्वायत्त शासन, पंचायतीराज, एएसआई आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य कुंभलगढ़ क्षेत्र सहित जिलेभर में पर्यटन विकास, पर्यटकों के लिए बेहतर सुविधाओं के विस्तार और समस्याओं का समाधान करना था। पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बैठक का संचालन किया और जिले में पर्यटन के विकास की संभावनाओं के अनुरूप बिंदुओं पर सभी के साथ चर्चा की जिससे आने वाले समय में जिले के पर्यटन क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव कार्य देखने को मिलेंगे।

kumbhalgarh

सांस्कृतिक कार्यक्रम, ग्रामीण पर्यटन, पार्किंग सहित कई विषयों पर हुई चर्चा 

बैठक में कुंभलगढ़ दुर्ग पर पार्किंग समस्या को देखते हुए निदान निकालने के क्रम में कलक्टर ने होटल एसोसिएशन और अधिकारियों से भी चर्चा की। पर्यटन उप निदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि टूरिस्ट सीजन में दुर्ग क्षेत्र में पार्किंग की बड़ी समस्या देखने को मिलती है जिसे लेकर यहाँ खातेदार भूमि मालिकों से चर्चा कर पार्किंग समस्या का हल निकालने बात तय की गई। साथ ही वीकेंड में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा को देने के उद्देश्य से दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो के पहले प्री इवेंट कार्यक्रम के रूप में वेस्ट जोन कल्चर सेंटर, उदयपुर के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के पर चर्चा हुई। 

उप निदेशक सक्सेना ने बताया कि लाखेला तालाब के पास पर्यटन विभाग को पूर्व में आवंटित जमीन पर विलेज टूरिज़म विकसित करने के निर्देश कलक्टर द्वारा दिए गए एवं अधिकारियों ने मौका जमीन देख इसे फायनल किया। कलक्टर ने यह भी कहा कि विलेज टूरिज़म के साथ-साथ यहाँ एसएचजी की दुकानें भी लगाई जाए। बैठक में जिले में हाइवे पर प्रमुख दर्शनीय स्थलों की होर्डिंग लगाने, जिले में एडवेंचर सपोर्ट विकसित करने, कुंभलगढ़ फोर्ट पर लाइटिंग बेहतर करने को लेकर निर्देश दिए गए। कलक्टर ने अधिकारियों को दुर्ग और सम्पूर्ण कुंभलगढ़ क्षेत्र में सफाई अभियान प्रभावी तौर पर संचालित करने के निर्देश दिए।

पर्यटन विकास को को लेकर समर्पित प्रयास करें : कलक्टर

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कलक्टर असावा ने बैठक में पर्यटन के क्षेत्र में विस्तार की संभावनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि कुंभलगढ़ एक विश्व धरोहर स्थल है और इसे और अधिक आकर्षक बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यटन से जुड़ी सभी बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी और स्वच्छता व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए, ताकि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बैठक में होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने होटल उद्योग से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को जिला कलक्टर के समक्ष रखा। उन्होंने विशेष रूप से बताया कि बिजली कटौती और सड़कों की स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है। असावा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि कुंभलगढ़ में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सभी का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पर्यटकों को न हो परेशानी, स्वच्छता अभियान को प्रभावी रूप से संचालित करें : 

असावा ने यह भी कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए न केवल बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने की आवश्यकता है, बल्कि पर्यटकों के लिए अतिरिक्त सुविधाएं जैसे गाइड, पार्किंग व्यवस्था और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन सभी बिंदुओं पर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए।

जिला कलक्टर ने बैठक के अंत में सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि कुंभलगढ़ क्षेत्र के समग्र विकास के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि कुंभलगढ़ न केवल स्थानीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए भी एक प्रमुख आकर्षण है, और इसे और अधिक सुव्यवस्थित और सुंदर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में कुंभलगढ़ के विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और आगामी कार्ययोजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal