आयड़ की खूबसूरती के लिए बनाया जाएगा वाटर चैनल

आयड़ की खूबसूरती के लिए बनाया जाएगा वाटर चैनल

खर्च होगें 49 करोड़

 
आयड़ की खूबसूरती के लिए बनाया जाएगा वाटर चैनल
नदी के दोनों किनारों पर लोहे के तारों में पत्थर भरकर गेबियन वॉल का निर्माण किया जाएगा। कोयर मेट भी बनाई जाएगी ताकि किनारे खूबसूरत नजर आए।

उदयपुर शहर का नाला बन चुकी आयड़ नदी में तब्दीली लाने के लिए नदी को खुबसूरत बनाया जाएगा। आयड़ नदी की सूरत में तब्दीली के लिए फरवरी से काम शुरु करवाया जाएगा। 

आपको बता दे कि 40 साल बाद पहली बार बदलने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है। वहीं आयड़ नदी विकास योजना की टेंडर होने की प्रक्रिया पूरी होने के स्तर पर है और फर्म को वर्क ऑडर देने की तैयारी है। 

इस नदी को स्मार्ट सिटी, यूआईटी, नगर निगम मिलकर बदलेगें। इस पर कुल लागत 49.19 करोड़ रु की राशि खर्च की जाएगी। जहां आपको गन्दा पानी बहता हुआ दिखाई देता वहीं अब साफ पानी बहता हुआ नजर आएगा। वो इसलिए क्योंकि नदी के बीच पांच मीटर चौड़ा वाटर चैनल बनेगा। जिससे मानसून के मौसम में भी कोई परेशानी नहीं होगी। 

नदी के दोनों किनारों पर लोहे के तारों में पत्थर भरकर गेबियन वॉल का निर्माण किया जाएगा। कोयर मेट भी बनाई जाएगी ताकि किनारे खूबसूरत नजर आए। वहीं नदी के आस पास बिजौलिया स्टोन लगाकर घास लगाई जाएगी। आयड़ नदी के बनने से वॉक करना भी आसान हो जाएगा। आपको बता दे कि यह काम 26 किलोमीटर इस नदी के विकास के तहत पहले चरण पुलां पुलिया से सेवाश्रम पुलिया तक पांच किमी में सौदर्यीकरण के काम होगें। 

Article By Alfiya Khan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal