geetanjali-udaipurtimes

गोवर्धन सागर में जल्द शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर

उदयपुर को मिलेगा नया पर्यटन आकर्षण

 | 

उदयपुर 25 अगस्त 2025। उदयपुर शहर को जल्द ही एक और नई सौगात मिलने वाली है पर्यटन नगरी उदयपुर के गोवर्धन सागर में दूध तलाई की तर्ज पर नगर निगम द्वारा वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर शुरू किए जाएंगे। निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा शनिवार को शहर के विभिन्न उद्यानों का निरीक्षण कर वहां ओर अधिक सुंदरता हेतु विकास कार्य शुरू करने के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शनिवार को शहर के पन्नाधाय पार्क, गोवर्धन सागर, माणिक्य लाल वर्मा पार्क, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क , लव कुश वाटिका, दूध तलाई, पिछोला झील सहित कई स्थान का निरीक्षण कर वहां ओर अधिक सुंदरता बढ़े इसको लेकर जल्द विकास कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश दिए हैं।

गोवर्धन सागर में जल्द शुरू होंगे वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शनिवार को उद्यानों एवं झीलों के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता यांत्रिक लखन लाल बैरवा गोवर्धन सागर में दूध तलाई की तर्ज पर वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर एवं कयाकिंग शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने बताया कि उदयपुर शहर पर्यटक नगरी है अतः नए पर्यटन क्षेत्र विकसित करने होंगे जिससे एक ही स्थान पर अधिक संख्या में भीड़ इक्कठा नहीं हो। नए पर्यटन क्षेत्र विकसित कर हमे पर्यटकों को विकल्प देने होंगे जिससे वो उदयपुर में बार बार आए। उदयपुर का प्रमुख व्यवसाय पर्यटक पर ही आधारित है। दूध तलाई पर निगम द्वारा शुरू किए वाटर स्पोर्ट्स एडवेंचर शहरवासियों के साथ ही पर्यटकों  द्वारा भी बहुत पसंद किए जा रहे है। गोवर्धन सागर पर भी ऐसी सभी सुविधाएं उपलब्ध है इसलिए निगम द्वारा जल्द ही यहां वॉटर स्पोर्ट्स एडवेंचर शुरू किए जाएंगे।

उद्यानों में व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने शहर के सभी प्रमुख उद्यानों में निगम द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं को स्तरीय बनाने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि उद्यानों में सफाई एवं सुंदरता में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी l आयुक्त खन्ना ने दूध तलाई पर बंद पड़ी लाइटों को लेकर नाराजगी व्यक्त की और जल्द सभी लाइट को शुरू करने के निर्देश दिए हैं जिससे यह स्थान और अधिक आकर्षित दिखे। निगम द्वारा दूध तलाई पर स्तरीय सुविधा उपलब्ध करवाने के पश्चात पर्यटक रात्रि के समय में भी दूध तलाई रुकते हैं एवं उदयपुर की प्राकृतिक छवि को अपने मन में संजोते हैं।

डिवीडिंग मशीन का किया परीक्षण

नगर निगम आयुक्त शनिवार को शहर के विभिन्न उद्यानों एवं झीलों के निरीक्षण पर रहे। उन्होंने शहर की प्रसिद्ध झीलों से खरपतवार निकालने हेतु निगम द्वारा क्रय की गई डिवीडिंग मशीन का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान आयुक्त ने मशीन की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में एवं तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुक्त ने 1 घंटे में होने वाले कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर जल्द ही इसके प्रारंभ करने हेतु अग्रिम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

यह अधिकारी रहे उपस्थित

नगर निगम आयुक्त द्वारा शनिवार को शहर के विभिन्न उद्यानों के निरीक्षण के दौरान निगम अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी अधिशासी अभियंता अखिल गोयल, लखनलाल बैरवा आदि उपस्थित रहे।

#GoverdhanSagar #WaterSports #AdventureUdaipur #KayakingInUdaipur #UdaipurAdventure #TravelIndia #ExploreUdaipur #WeekendGetaway #NatureAndAdventure #BeautifulUdaipur #TouristDestination