पर्यटन दिवस के उपलक्ष में जगदीश मंदिर और सहेलियों की बाड़ी में तिलक - माला से सैलानियों का किया स्वागत


पर्यटन दिवस के उपलक्ष में जगदीश मंदिर और सहेलियों की बाड़ी में तिलक - माला से सैलानियों का किया स्वागत 

फतेहसागर पर  "say no to horn"  के साथ ध्वनि प्रदूषण नहीं करने का सन्देश

 
Udaipur Tousirm and World Tourism Day

उदयपुर में पर्यटकों की आवाजाही लगी रहती है एवं उदयपुर में सबसे ज़्यादा पर्यटन का आगमन होता है। वही विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष में महाराणा प्रताप अधिकृत गाइड यूनियन, उदयपुर गाइड यूनियन और रीजनल गाइड यूनियन ने यह तय किया की पर्यटन दिवस पर लेक सिटी का भ्रमण करने वाले पर्यटकों का स्वागत किया जाएगा।  

सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक जगदीश मंदिर चौक और 10:30 से 12 तक सहेलियों की बाड़ी में सैलानियों का आना शुरू हुआ और मौके पर पर्यटकों का स्वागत किया गया। वही दूसरी ओर सुविवि के पर्यटन एंव होटल प्रबंधन प्रोग्राम में पर्यटन दिवस के मौके पर शनिवार से दो दिवसीय समारोह शुरू किया गया था।

इस आयोजन में मॉकटेल कॉम्पीशन, सैंडविच मेकिंग कॉम्पीशन, सलाद मेकिंग, टॉवल आर्ट कॉम्पीशन , फोटोग्राफी, क़्विज, पोस्टर मेकिंग कॉम्पीशन हुए।  पर्यटन एवं होटल प्रबंधन प्रोग्राम के पाठ्यक्रम निदेशक प्रो मीरा माथुर, शेफ चिराग दवे, शेफ देवेंद्र यादव, चंद्र शेखर, हर्षा कुमावत, कामिनी अग्रवाल उपस्थित  थे। 

इनरव्हील क्लब ने फतेहसागर पर  "say no to horn"  के साथ ध्वनि प्रदूषण नहीं करने का सन्देश दिया साथ ही क्लब की अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने झील की सफाई और बचाव का भी सन्देश दिया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal