geetanjali-udaipurtimes

Salumber:नहाने गए तीन बच्चों की कुएं में गिरकर मौत

सलूंबर ज़िले के झल्लारा थाना क्षेत्र में  दर्दनाक हादसा

 | 

सलूंबर 3 नवंबर 2025 ज़िले के झल्लारा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया, जहां नहाने गए तीन बच्चों की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगी बहनें और एक पड़ोसी लड़का शामिल है। तीनों बच्चे घर से नहाने की कहकर निकले थे, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटे। परिजन जब उन्हें ढूंढने निकले, तो बच्चों के शव कुएं में तैरते हुए मिले।

घटना ग्राम पंचायत घटेढ़ के धोला काकर गांव में हुई। घटेढ़ पटवारी दीपेश पाटीदार के अनुसार, बच्चों के काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। खोजबीन के दौरान तीनों के शव कुएं में दिखाई दिए, जिसे देखकर परिजन सदमे में आ गए।

मृतकों की पहचान खुशबू (10) और माया मीणा (14) पुत्री चोखा मीणा, दोनों सगी बहनों तथा लोकेश (13) पुत्र रूपलाल, जो पड़ोस में रहता था, के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही झल्लारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शवों को सलूंबर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal