उदयपुर 6 अक्टूबर 2025। यूडीएच मंत्री जाबर सिंह खर्रा ने सोमवार को जैसे ही प्रतापनगर स्थित महिला थाना फ्लाईओवर से भुवाणा चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक 2 करोड़ 25 लाख की लागत से उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) द्वारा लगाए गए डेकोरेटिव पोल एवं स्ट्रीट लाइटिंग का बटन दबाकर लोकार्पण किया वैसे ही पूरी सड़क रौशनी से जगमगा उठी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहरवासियों को आधुनिक व सुरक्षित यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, पूर्व UIT यूआईटी चौयरमेन रविन्द्र श्रीमाली, समाजसेवी गजपाल सिंह, UDA आयुक्त राहुल जैन, सचिव हेमेंद्र नागर समेत UDA अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं प्रबुद्धजन लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
UDA आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि इन स्ट्रीट लाइट की लागत में 5 वर्षों का अनुरक्षण भी शामिल है। मंगलवार को कुल 32.63 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। इन कार्यों में 7 प्रमुख सड़क निर्माण एवं 4 नाला निर्माण कार्य शामिल हैं, जिससे शहर की यातायात व्यवस्था और जल निकासी तंत्र मजबूत होगा।
आवासीय योजनाओं का होगा शुभारंभ
आयुक्त जैन ने बताया राज्य सरकार की मंशानुरुप ष्हमारा प्रयास सबकों आवासष् के दृष्टिगत प्राधिकरण की तीन योजना यथा साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए में कुल 550 भूखण्ड, कलडवास (उद्यम विहार) कुल 311 भुखण्ड़ एवं नौहरा (नान्देश्वर एनक्लेव) में कुल 248 भूखण्ड सहित उक्त तीनों योजना में विभिन्न श्रेणी यथा आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग, अल्प आय वर्ग, मध्य आय वर्ग एवं उच्च आय वर्ग हेतु कुल 1109 आवासीय भूखण्ड़ों की ई-लॉटरी के माध्यम से आवेदन किये जाने का शुभारम्भ किया जायेगा।
21.19 करोड़ की लागत से सड़कों का होगा निर्माण
NH-8 बलीचा तिराहे से कुंडाल तक प्रोफाइल करेक्शन एवं डामरीकरण (7.12 करोड़) राजस्व ग्राम ढिकली में मास्टर प्लान की 60 फीट सड़क पुराना RTO में सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य (4.27 करोड़) प्राधिकरण की मीरा नगर योजना, भुवाणा में 100 फीट रोड जोड़ने वाली मास्टर प्लान सड़क (3.21 करोड़) कलडवास आवासीय योजना में आंतरिक सड़कें (2.90 करोड़) दक्षिण विस्तार योजना में आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्य ब्लॉक सी (3.10 करोड़) आदि शामिल है।
नाला निर्माण कार्य पर खर्च होंगे 11.44 करोड़
सापेटिया, समता नगर, बीजी नगर से मानसरावर कॉलोनी तक नाला (4.09 करोड़), राजस्व ग्राम भुवाणा से झालो की तालाब तक नाला (2.93 करोड़) एकलिंगपुरा गांव से आयड़ नदी तक नाला (2.68 करोड़) परशुराम चौराहे से जनकपुरी तक नाला (1.74 करोड़) शामिल है। इस प्रकार सड़क निर्माण कार्य हेतु 21.19 करोड़ तथा नाला निर्माण कार्य 11.44 करोड़ समेत कुल 32.63 करोड़ रुपयों की सौगाते शहर को मंगलवार को मिलेगी। इन परियोजनाओं से उदयपुर शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था, जलजमाव की समस्या से राहत और सौंदर्यीकरण की नई पहचान मिलेगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal