geetanjali-udaipurtimes

बावलवाड़ा कस्बे में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमराई

समस्या नहीं सुधरी तो करेंगे धरना-प्रदर्शन
 | 

उदयपुर 17 दिसंबर 2025।  ज़िले के खेरवाड़ा तहसील के बावलवाड़ा कस्बे में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां 33KV बिजली सब स्टेशन होने के बावजूद ग्रामीणों को लो-वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि पहले सूचना दिए बिना घंटों बिजली गुल रहती है। जब बिजली आती है तो वोल्टेज इतने कम होते हैं कि पानी की मोटर तक नहीं चल पाती। इसके चलते जलापूर्ति पूरी तरह प्रभावित हो रही है। लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

बिजली व्यवस्था बिगड़ने से कस्बे में ई-मित्र, बैंक और कॉमर्शियल शॉप पर कामकाज पूरी तरह ठप है। कम वोल्टेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने का खतरा भी बना हुआ है।

ई-मित्र, बैंक और कॉमर्शियल शॉप का कामकाज ठप

बिजली व्यवस्था बिगड़ने से कस्बे में ई-मित्र, बैंक और कॉमर्शियल शॉप पर कामकाज पूरी तरह ठप है। कम वोल्टेज से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के जलने का खतरा भी बना हुआ है। घरेलू कामकाज सहित बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही हैं। ग्रामीण बार-बार बिजली विभाग को इसकी शिकायत कर रहे है लेकिन समाधान नहीं हो रहा।

दो दिन में समस्या नहीं सुधरी तो करेंगे धरना-प्रदर्शन

उपलापाड़ा बस्ती में पिछले 10 दिन से बिजली सप्लाई बंद है। शिकायत करने पर कर्मचारी-अधिकारी समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। नयागांव पूर्व सरपंच मनसुख डामोर ने बताया कि ग्राम पंचायत नयागांव के उपलापाड़ा बस्ती के 26 घरों में पिछले 10 दिन से बिजली नहीं है।

शाम होते ही पूरी बस्ती में अंधेरा छा जाता है। लाइनमैन को शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। एईएन और जेईएन कॉल को रिसीव नहीं करते है। यहां ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दो दिन में बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

#UdaipurNews #Kherwara #Bawalwada #RajasthanNews #PowerCrisis #LowVoltage #ElectricityFailure #UdaipurRural #GramPanchayat #PublicIssues #MGVCL #RajasthanElectricity