जिला स्तर पर प्रत्येक थाने में Youth CLG बनाये जाएंगे


जिला स्तर पर प्रत्येक थाने में Youth CLG बनाये जाएंगे 

उदयपुर रेंज के सभी जिलों में "युवा सामुदायिक समन्वय समूह" (Youth Community Liaison Group) की स्थापना करने का निर्णय

 
CLG group

उदयपुर 22 अक्टूबर 2025 । आज का युवा वर्ग समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। परंतु विगत कुछ समय से एक चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आ रही है - अनेक युवा अपराध, नशे, साइबर धोखाधड़ी, हिंसा और असामाजिक गतिविधियों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। यह प्रवृत्ति न केवल उनके उज्ज्वल भविष्य को संकट में डाल रही है, बल्कि समाज की शांति एवं सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती बन चुकी है और समाज की नींव को ही कमजोर कर रही है। यह भटकाव अक्सर दिशाहीनता, असुरक्षा, या पहचान की तलाश से उपजता है। जब युवाओं को सही मार्गदर्शन, उद्देश्य और मंच नहीं मिलता, तो वे अपनी ऊर्जा को नकारात्मक दिशा में लगा बैठते हैं।

इस चुनौती का समाधान केवल दंडात्मक उपायों से नहीं, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा देकर, उन्हें समाज निर्माण की प्रक्रिया में सहभागी बनाकर संभव है। हमें युवाओं को यह विश्वास दिलाना होगा कि उनकी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में क्रांति ला सकती है। हमें ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने हैं जो युवाओं को सामुदायिक सुरक्षा, सामाजिक सेवा और नेतृत्व के अवसर प्रदान करें। इसी उद्देश्य से उदयपुर रेंज के सभी जिलों में "युवा सामुदायिक समन्वय समूह" (Youth Community Liaison Group) की स्थापना करने का निर्णय लिया गया है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पुलिस थाने में एवं जिला स्तर पर 18 से 30 वर्ष के युवाओं के Youth CLG समूह बनाए जाएंगे। इनकी पात्रता एवं संचालन के लिए उदयपुर रेंज के समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। 

Youth CLG सदस्य निम्न क्षेत्रों में पुलिस के साथ मिलकर कार्य करेंगे -

सामाजिक जागरूकता अभियान

  • स्कूलों/कॉलेजों में नशा मुक्ति, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक नियम आदि पर जनजागरण।
  • साइबर साक्षरता कार्यशालाएँ - डिजिटल सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव।
  • सामाजिक समरसता, लैंगिक संवेदनशीलता एवं विधिक जागरूकता का प्रचार।

सकारात्मक गतिविधियाँ

  • खेल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण।
  • यातायात / ट्रैफिक ड्यूटी में सहभागिता।
  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देना एवं सामुदायिक निगरानी में सहयोग।
  • त्योहारों, रैलियों एवं सार्वजनिक आयोजनों में भीड़ प्रबंधन में सहयोग |
  • आपदा या आपात स्थिति में प्राथमिक प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य ।
  • वृद्धजनों की सहायता ।

इसके साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन (mentorship) भी दी जाएगी और युवाओं की समस्याओं पर पुलिस के साथ खुला संवाद भी किया जाएगा। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम इन युवाओं को अपना साथी समझें, उन्हें मार्गदर्शन दें, और उनके साथ मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाएं जहाँ संवाद हो, सहयोग हो, और सुरक्षा हो।

पहल से युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति में कमी एवं सामाजिक समरसता की वृद्धि होगी तथा युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व एवं सामाजिक चेतना का विकास होगा जिससे दीर्घकालिक रूप से एक सुरक्षित, जागरूक एवं सशक्त समाज की स्थापना संभव होगी। यह कोई नौकरी नहीं है - यह सेवा है। यह पहचान है। यह नेतृत्व का अवसर है। अगर आप 18 से 30 वर्ष के हैं, सकारात्मक सोच रखते हैं, और समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं - तो आगे आइए। अपने नज़दीकी पुलिस थाने में Youth CLG के लिए आवेदन करें।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal