Rajsamand के इन इलाको में 14 जून को बिजली बंद रहेगी


Rajsamand के इन इलाको में 14 जून को बिजली बंद रहेगी 

विद्युत आपूर्ति प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बाधित 

 
Power Cut

राजसमंद 13 जून 2025। कल दिनांक 14 जून 2025 को (1) 33/11 के वी GSS कांकरोली से निकलने वाले 11 के. वी. जे के फीडर पर,  (2) 33/11 के वी GSS तेजपुरा से निकलने वाले 11 के वी  फीडर नाथामंगरी पर व  (3) 33/11 केवी GSS पीपरड़ा से निकलने वाले 11 के वी फीडर देवपुरिया पर आवश्यक रखरखाव के चलते इन फीडरों से संबंधित क्षेत्रों  की विद्युत आपूर्ति प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 12:00 तक बाधित रहेगी। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal