सलूंबर:ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने SIR कार्य का निरीक्षण किया


सलूंबर:ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने SIR कार्य का निरीक्षण किया

SIR के बारे में दी जानकारी
 
 
SIR

सलूंबर 5 नवंबर 2025 । जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने मंगलवार शाम को जिले के सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 218 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, भई के बीएलओ के कार्य का निरीक्षण किया एवं मतदाता सूचियां के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम - 2026 को लेकर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं से किया जा रहे संपर्क एवं इनुमेरेशन फॉर्म वितरण संग्रहण कार्य का अवलोकन किया तथा समुचित दिशा - निर्देश दिए। 

इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं से तथा स्थानीय नागरिकों से एसआईआर को लेकर चर्चा की तथा एसआईआर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मतदाताओं व उपस्थित जनों से एसआईआर को लेकर भ्रामक व तथ्यरहित सूचनाओं, भ्रांतियों  आदि पर विश्वास नहीं करने तथा बीएलओ का सहयोग करने एवं एसआईआर के दौरान अधिकतम भागीदारी निभाने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे परिगणना प्रपत्र भरने में बी.एल.ओ. का सहयोग करें एवं विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी यथासंभव उपलब्ध कराएं ताकि उनकी मैपिंग पूर्ववर्ती मतदाता सूची से की जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल बनाने में सहभागी बनें।

जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश मीना ने बताया कि जो मतदाता बाहर रहते हैं, उनकी ओर से उनके रिश्तेदार भी नवाचार प्रपत्र भर कर जमा करवा सकेंगे। बीएलओ के साथ बीएलए भी घर-घर जाएंगे तथा आवश्यक मार्गदर्शन उपलब्ध कराएंगे ताकि अधिकाधिक योग्य मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़ सकें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ फॉर्म नंबर 6 लेकर जायेंगे, जिन व्यक्तियों की मैपिंग नहीं हुई है उन्हें निर्धारित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे घर-घर गणना प्रपत्र भरने में बीएलओ का पूरा सहयोग करें।

ईआरओ सलूम्बर द्वारा मतदान केन्द्र संख्या 132 व 134 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, करावली एवं मतदान केन्द्र संख्या 235 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, ईसरवास में विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर गतिविधियों की जानकारी दी। उपस्थित बीएलओ ने एसआईआर गतिविधियों को लेकर किए जा रहे कार्यों, मतदान केंद्रों पर मतदाताओं आदि के बारे में जानकारी दी।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal