UDA: असफल आवेदकों को धरोहर राशि लौटाने की प्रक्रिया शुरू
उदयपुर, 17 जनवरी 2026। उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 25 दिसंबर को आयोजित तीन आवासीय योजनाओं उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलड़वास), साउथ एक्स्टेंशन सेक्टर-ए (राजस्व ग्राम सवीना खेड़ा) एवं नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा) की ई-लॉटरी में असफल आवेदकों को लॉटरी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात जिन आवेदकों को भूखण्ड आवंटित नहीं हो सका, उनकी जमा धरोहर राशि लौटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
उदयपुरी प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि तीनों योजनाओं में असफल रहे कुल 41,223 आवेदकों की जमा राशि सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन माध्यम से 31 जनवरी तक वापस कर दी जाएगी। यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं समयबद्ध ढंग से की जा रही है। किसी भी आवेदक को राशि वापसी के लिए प्राधिकरण कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी।
उदयपुर विकास प्राधिकरण ने आमजन के हितों की सुरक्षा, वित्तीय पारदर्शिता बनाए रखने तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है।
#UDA #UdaipurDevelopmentAuthority #UdaipurNews #RajasthanNews #UdaipurHousing #UDAPlots #UdaipurRealEstate #RajasthanGovernment #UrbanDevelopment #PublicWelfare
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
