UDA की नई आवासीय योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर से
स्वायत्त शासन मंत्री मंत्री झाबरसिंह खर्रा करेंगे शुभारंभ
उदयपुर, 4 अक्टूबर 2025। शहर के संतुलित विकास और नागरिकों को व्यवस्थित रूप से आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) ने नई आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पहल राज्य सरकार की “हमारा प्रयास, सबको आवास” योजना के तहत दीवाली पर्व पर आमजन के लिए विशेष सौगात है।
योजना का शुभारंभ 7 अक्टूबर को नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री झाबरसिंह खर्रा के आतिथ्य में किया जाएगा।
UDA आयुक्त राहुल जैन ने बताया कि तीन प्रमुख योजनाओं में कुल 1109 भू-खण्ड शामिल हैं:
-
साउथ एक्सटेंशन सेक्टर ए (राजस्व ग्राम सवीना खेडा)
-
उद्यम विहार (राजस्व ग्राम कलडवास)
-
नान्देश्वर एनक्लेव (राजस्व ग्राम नोहरा)
भू-खण्ड वितरण श्रेणियाँ:
-
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS): 291 भू-खण्ड
-
निम्न आय वर्ग (LIG): 97 भू-खण्ड
-
मध्यम आय वर्ग – A & B (MIG-A & B): 575 भू-खण्ड
-
उच्च आय वर्ग (HIG): 146 भू-खण्ड
विस्तृत जानकारी और आवेदन के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण की वेबसाइट पर विजिट करें।
इसके अतिरिक्त, 6 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे मंत्री झाबरसिंह खर्रा भुवाणा चौराहा से प्रताप नगर चौराहे तक डेकोरेटिव पोल और स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
