Udaipur Elevated Road: धीमी रफ़्तार से नाखुश कलक्टर
टाइमलाइन से समझौता नहीं! जिला कलक्टर ने एलिवेटेड रोड कार्य की समीक्षा की
उदयपुर11 सितंबर 2025। ज़िला कलक्टर एवं नगर निगम प्रशासक नमित मेहता ने गुरूवार को शहर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड़ का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए संबंधित एजेंसी को टाइम लाइन में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
कलक्टर नमित मेहता गुरूवार सुबह करीब 11 बजे नगर निगम टाउन हॉल पहुंचे। यहां उन्होंने निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना, अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ एलिवेटेड रोड़ कार्य की प्रगति की जानकारी ली। काम की गति अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर कार्यकारी एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुखदेव को बुलवाकर चर्चा की। इस दौरान ज़िला कलक्टर ने कार्य प्रारंभ होने से लेकर अब तक माह वार अपेक्षित प्रगति तथा उपलब्धि के बारे में विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेंसी को समयबद्धढंग से कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक के पश्चात् कलक्टर मेहता सहित अधिकारियों की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची। ज़िला कलक्टर ने नगर निगम कार्यालय के सामने चल रहे पिल्लर निर्माण कार्य का अवलोकन किया। निगम और कार्यकारी एजेंसी के तकनीकी अधिकारियों से चर्चा की। ज़िला कलक्टर ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए। समय पर कार्य पूरा हो इसके लिए उन्होंने एजेंसी के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि शासन या प्रशासन से जुड़े कोई बिन्दु हो तो तत्काल अवगत कराएं उनका यथाशीघ्र समाधान कराने के प्रयास किए जाएंगे, लेकिन कार्य समय पर पूर्ण होना चाहिए, ताकि आमजन को परेशानी नहीं हो।
ज़िला कलक्टर ने उदियापोल के समीप कार्य की प्रगति का भी अवलोकन किया। वहीं दिल्ली गेट के समीप भी साइट विजिट की। दिल्ली गेट के समीप प्रस्तावित घुमाव को तकनीकी रूप से बेहतर से बेहतर बनाए जाने की संभावना तलाशने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #UdaipurDevelopment #UdaipurCollector #ElevatedRoad #Infrastructure #RoadProject #CityDevelopment #ConstructionUpdate #UrbanDevelopment #UdaipurTimes
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
