geetanjali-udaipurtimes

उदयपुर में अलग-अलग अभियानों में 130 ई-सिगरेट जब्त

ई-सिगरेट पर सख्त कार्रवाई

 | 

उदयपुर 3 नवंबर 2025। ई-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 के तहत ई-सिगरेट की ऑनलाइन बिक्री, भंडारण, वितरण और उत्पादन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देशों के बाद उदयपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत उदयपुर रेंज में विशेष टीम का गठन किया गया।

महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध एवं सतर्कता) हर्ष रत्नू और पुलिस उप अधीक्षक (लीव रिजर्व) गोपाल चंदेल के नेतृत्व में गिरफ्तारी एवं जब्ती कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने उदयपुर शहर के थानाधिकारियों के साथ समन्वय कर 01 नवंबर 2025 को ई-सिगरेट के अवैध भंडारण और बिक्री के खिलाफ डिकॉय ऑपरेशन चलाया।

इस कार्रवाई के दौरान थाना हाथीपोल, थाना सुखेर, थाना बड़ा गांव और थाना अंबामाता क्षेत्र में छापेमारी की गई। पुलिस ने विभिन्न ब्रांडों की कुल 130 ई-सिगरेट जब्त कीं और 5 प्रकरण दर्ज किए। 

पुलिस ने बताया कि ई-सिगरेट प्रतिषेध अधिनियम 2019 के तहत भंडारण, वितरण और उत्पादन पर आगे भी लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।