उदयपुर 1 नवंबर 2025। आपसी विवाद के चलते दो युवकों पर तलवार से हमला करने और फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी आरोपी घटना के बाद महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने उसी भेष में इलाके में पैदल जुलूस के रूप में ले जाकर घटना स्थल का पुनर्निर्माण कराया, जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें देखकर हंसी उड़ाई।
मामला 2 अक्टूबर की रात का है। मोहम्मद नाजीब निवासी महावतवाड़ी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका दोस्त मलिक हुसैन रात करीब 10 बजे राजदर्शन होटल के बाहर किराना दुकान पर दूध लेने गए थे। तभी सोहेल उर्फ अन्ना, नदीम उर्फ निंदोडिया, शारूनवान उर्फ चन्निया बाइक पर आए, जबकि शाहिल उर्फ बोहरा, शोएब और दानिश उर्फ आतंक स्कूटी पर आ गए। आरोपियों ने दोनों को घेरकर गाली-गलौच शुरू कर दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब ने तलवार से हमला किया, लेकिन धार कमजोर होने के कारण अंदरूनी चोट आई। नाजीब और मलिक किसी तरह जान बचाकर भागे तो शाहिल उर्फ बोहरा ने हवाई फायर किया। पीड़ितों का आरोप है कि मलिक और शहिल-शोएब के बीच पुरानी रंजिश के कारण यह हमला किया गया।
हाथीपोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और लगातार दबिश देकर तीन आरोपियों मोहम्मद राहिल, दानिश उर्फ आतंक और मोहम्मद नदीम को गिरफ्तार किया। तीनों महिलाओें के कपड़े पहनकर उदयपुर छोड़ने की कोशिश कर रहे थे।
आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal