geetanjali-udaipurtimes

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले उदयपुर निवासी के घर पहुंचे ठग

10 करोड़ दिलाने का झांसा देकर ठगने की कोशिश

 | 

उदयपुर 31 जुलाई 2025। अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले उदयपुर ज़िले के वरदीचंद मेनारिया के परिवार को अभी गम से उबरने का मौका भी नहीं मिला था कि उनके साथ धोखाधड़ी की कोशिश की गई। 

खुद को सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा बताने वाले कुछ अज्ञात व्यक्ति वरदीचंद के घर पहुंचकर बोइंग कंपनी पर केस कर 8 से 10 करोड़ रुपये दिलवाने का झांसा देने लगे। ठगों ने मृतक का पासपोर्ट और टिकट की कॉपी मांगी और खाली स्टांप पेपर पर दस्तखत करवाने का दबाव भी बनाया।

वरदीचंद के बेटे दीपक मेनारिया ने इस मामले में वल्लभनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई की रात एक व्यक्ति भूपेंद्र का फोन आया। उसने खुद को सरकारी जांच टीम का सदस्य बताते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से वेरिफिकेशन टीम उनके घर दिल्ली और मुंबई से आएगी। इसके लिए मृतक का पासपोर्ट और प्लेन टिकट की कॉपी मांगी गई।

अगले ही दिन यानी 18 जुलाई की शाम को गुजरात नंबर की गाड़ी में एक महिला और एक पुरुष उनके घर पहुंच गए। उन्होंने खुद को सुप्रीम कोर्ट से जुड़ा बताते हुए बातचीत शुरू की और कहा कि अगर बोइंग कंपनी पर केस किया जाए, तो सरकार की मदद से 8 से 10 करोड़ रुपये मुआवजा दिलाया जा सकता है।

दीपक के अनुसार ठगों ने उनकी मां से अकेले में बात की और खाली स्टांप पेपर पर दस्तखत करवाने का दबाव बनाया। जब मां को शक हुआ, तो उन्होंने दीपक को फोन कर पूरी जानकारी दी। इसके बाद ठगों ने वॉइस कॉल और मैसेज के जरिए भी दबाव बनाना शुरू किया। परिजनों को ठगी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जो लोग पीड़ित के घर पहुंचे थे, वे खुद को वकील बता रहे हैं।

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान में जुटी है। गौरतलब है कि अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे में राजस्थान के कुल 14 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें उदयपुर के भी 5 लोग शामिल थे।