ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

सुखेर थाना पुलिस और DST की संयुक्त कार्रवाई
 | 

उदयपुर 15 जनवरी 2026। DST और पुलिस थाना सुखेर की टीम ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नौ मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

ज़िला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार ऑनलाइन गेमिंग, सट्टेबाजी और साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा एवं वृताधिकारी नगर पश्चिम राजेश यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी सुखेर रविंद्र चारण तथा डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई।

पुलिस ने 14 जनवरी 2026 को तुलसी नगर स्थित किशोर रेस्टोरेंट एंड विला पर दबिश दी, जहां संचालक चेतन अपने साथियों के साथ ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी का संचालन कर रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपी अलग-अलग लोगों को ऑनलाइन गेम खिलाकर कमीशन और मुनाफे का लालच देकर उनसे ऑनलाइन माध्यम से बैंक खातों में पैसे मंगवाते थे। इस गतिविधि से स्वयं लाभ अर्जित कर अन्य लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा रहा था।

पुलिस टीम ने मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नौ एंड्रॉयड मोबाइल फोन जब्त किए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी गूगल क्रोम एप के माध्यम से ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के लिए allpanelech.com नामक पैनल का उपयोग कर रहे थे। इसके अलावा मोबाइल में My99exch.com, BmWexch.com, 99kingbet.com और 99fancy.com जैसी गेमिंग एप्स की अलग-अलग आईडी भी पाई गईं।

आरोपियों द्वारा अलग-अलग व्यक्तियों को झांसे में लेकर ऑनलाइन ठगी की जा रही थी और गेमिंग व सट्टेबाजी की राशि को विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर कर संगठित गिरोह के रूप में अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 318(4), 316(2), 112(2), 61(2) एवं आईटी एक्ट की धारा 66, 66डी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। बीएनएस 2023 के तहत भी कार्रवाई की गई है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना, चेतन, तुषार, कमल और अभिषेक शामिल हैं। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं तथा कितने लोगों से ठगी की गई है।

#Udaipur #UdaipurPolice #SukherPolice #RajasthanPolice #CyberCrime #OnlineBetting #OnlineGaming #DSTAction #UdaipurNews #RajasthanNews #CrimeNews #DigitalFraud #BNS2023