geetanjali-udaipurtimes

Salumber: बुजुर्ग के साथ लूटपाट के दो आरोपी गिरफ्तार

सलूंबर ज़िले से संबंधित अन्य खबरे पढ़े Udaipur Times पर

 | 

सलूंबर 28 अक्टूबर 2025। पुलिस ने बस्सी गांव में 80 वर्षीय बुजुर्ग के कान से सोने की मुरकियां लूटने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी राजस्थान और मध्यप्रदेश में चोरी और लूट की कई वारदातों में पहले से चालानशुदा हैं।

सलूंबर थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम लखमा उर्फ लक्ष्मण पुत्र पुनिया मीणा निवासी बेडावल फला कावड़िया, सलूंबर और लालूराम उर्फ नकला पुत्र गौतम मीणा निवासी गामड़ापाल जेलावत फला, सलूंबर हैं। एक अन्य साथी की तलाश की जा रही है।

6 अक्टूबर 2025 को पीड़ित नाथूसिंह राठौड़ पुत्र हमीरसिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह पंचायत भवन के पास शौच के लिए गया था। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से आकर उसके कान में पहनी सोने की मुरकियां खींच लीं और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। मुरकियां खींचते समय नाथूसिंह का कान फट गया और वह मौके पर गिर पड़ा।

उसके शोर मचाने पर पंचायत सचिव और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। घायल नाथूसिंह को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिन में सुनसान और एकांत स्थानों पर घूमते रहते थे और बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाते थे। लूट के पैसों को मौज-मस्ती में खर्च करते थे। इनके खिलाफ बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और मध्यप्रदेश में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal