geetanjali-udaipurtimes

फर्जी इंस्टाग्राम और AI एप से महिला की फोटो वायरल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी है

 | 

उदयपुर 18 अक्टूबर 2025। सूरजपोल थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर AI एप से महिला के फोटो और वीडियो एडिट कर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 6 अक्टूबर को किशनपोल निवासी एक विवाहित महिला ने रिपोर्ट दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलग-अलग नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उनके फोटो और वीडियो को अश्लील रूप में एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर उन्हें बदनाम किया। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और नगर पूर्व वृताधिकारी छगन पुरोहित की सुपरविजन में थाना अधिकारी सूरजपोल रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने आरोपी सादिक पुत्र स्व. इकबाल (28) निवासी सैदुपुर लश्करीगंज, थाना बिथरी चैनपुर, जिला बरेली (उत्तरप्रदेश) को उदयपुर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वह पीड़िता से दोस्ती करना चाहता था, लेकिन महिला के इंकार करने पर उसने बदनाम करने की नीयत से एआई एप की मदद से फोटो और वीडियो एडिट कर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से वायरल कर दिए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।