geetanjali-udaipurtimes

एरिया डोमिनेंस अभियान के तहत 245 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर ज़िले में पुलिस का बड़ा अभियान

 | 

उदयपुर 3 नवंबर 2025। महानिरीक्षक पुलिस उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव और ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में ज़िले भर में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने, वांछित आरोपियों की धरपकड़ और एरिया डोमिनेंस बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत 2 नवंबर 2025 की अलसुबह पुलिस की कई टीमों ने आकस्मिक चैकिंग और दबिश की व्यापक कार्रवाई की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल तथा सभी वृताधिकारियों के सुपरविजन में ज़िले के प्रत्येक थाने में लगभग 91 से अधिक टीमों का गठन किया गया। इन टीमों में 405 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने एक साथ जिले के 530 से अधिक स्थानों पर दबिश दी।

इस कार्रवाई में कुल 245 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विभिन्न जघन्य अपराधों, स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, लूट, हत्या का प्रयास, आबकारी एक्ट सहित अन्य मामलों में 72 वांछित आरोपी शामिल हैं। वहीं निरोधात्मक कार्यवाही के तहत नवीन कानूनी प्रावधानों में 160 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया।

अभियान के दौरान आबकारी अधिनियम में 9 प्रकरण दर्ज कर 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अधिनियमों में 6 और व्यक्तियों को पकड़ा गया। पुलिस ने 45 हिस्ट्रीशीटरों के घर दबिश देकर उनसे पूछताछ भी की।

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपराध और अपराधियों की सूचना पुलिस को दें, तथा भरोसा दिलाया कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।