CBSE results में उदयपुर के युवाओ ने दिखाया अपना दम


CBSE results में उदयपुर के युवाओ ने दिखाया अपना दम  

न सिर्फ शहर का बल्कि अपने माता पिता, परिवारजन और गुरुजन और विद्यालयों का नाम रोशन किया

 
CBSE

उदयपुर 13 मई 2025। CBSE बोर्ड के बारहवीं के नतीजे आज सोमवार 13 मई 2025 घोषित हो गए है। जिसमे बच्चो विशेषकर लड़कियों ने लगभग 90% या उससे अधिक अंक हासिल कर न सिर्फ शहर का बल्कि अपने माता पिता, परिवारजन और गुरुजन और विद्यालयों का नाम रोशन किया।

कॉमर्स संकाय की छात्रा शाहीन बानो ने 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने स्कूल बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। पेशे से व्यवसायी शाहीन के पिता ग़ज़नफ़र अली ने बताया कि शाहीन शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रही है और हमेशा कक्षा के टॉप तीन विद्यार्थियों में रही है। 10वीं कक्षा में भी उसने 89% अंक प्राप्त किए थे, जिसके बाद वह पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ 12वीं की तैयारी में जुट गई।

सेंट्रल एकेडमी स्कूल, सरदारपुर की छात्रा शाहीन और उसके परिवार ने पढ़ाई के इन दो वर्षों में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम, विवाह या अन्य आयोजनों में भाग नहीं लिया, जिससे पढ़ाई में कोई व्यवधान न हो। उन्होंने विशेष रूप से तीन शिक्षकों शेरबानू मैडम, निधि मैडम और हिमांशु सर का उल्लेख किया, जिनका योगदान सबसे अधिक रहा।

शाहीन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और खुद की मेहनत को दिया। उसने कहा कि वह आगे भी इसी तरह मेहनत करती रहेगी और उसका सपना है कि वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने। पढ़ाई के साथ-साथ उसे पेंटिंग और किताबें लिखने का भी शौक है।

12th कक्षा की सेंट ग्रिगोरियस की छात्रा मुबारिका मोई वाला ने 97.6 % हासिल किये है।  जिसमे अर्थशास्त्र में 100% और लेखांकन में 99, गणित  और इंग्लिश में 96 अंक हासिल किये है।  मुबारिका के पिता हकीमुद्दीन ने बताया कि उनकी बच्ची ने कड़ी मेहनत की।  एग्जाम के छह माह पहले ही सामाजिक कार्यक्रमों में जाना बंद कर दिया था, इससे पूर्व 10th में भी 94.6% हासिल किये थे। मुबारिका मोई वाला आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है ।     

मैथ्यूज़ स्कूल के रौनक हुसैन ने 12th में 83% अंक हासिल किये है।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित वर्ष 2024-2025 की 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत परिणाम अर्जित किये। 

MMPS

10वीं बोर्ड की परीक्षा:-

1- मोलिक पगारिया ने 98.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पगारिया ने संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये

2- यशवी पगारिया ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पगारिया ने भी संस्कृत विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये

3- विहान अग्रवाल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

4- आयुष भोजक ने संस्कृत और विज्ञान में, ईशानवी पारख ने संस्कृत तथा ईशान भटनागर ने विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 11 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत तथा 30 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और 172 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

12वीं बोर्ड की परीक्षा:-

1- विज्ञान संकाय में मुस्कान कोठारी ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

2- वाणिज्य संकाय में जीना मेहता ने 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

3- कला संकाय में हिमांशी कोठारी ने 98 प्रतिशत, तेजेन्द्र सिंह झाला ने 97.6 प्रतिशत, गोरल नागदा और मरियम खिलौनावाला ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।

 महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सभी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन देते हुए स्कूल का परचम लहराया।

सेंट अन्थोनी स्कूल का रिजल्ट 

saint anthony school

विज्ञान (Science)

1. मयंक गुप्ता – 97.2
2. चिन्मय शर्मा – 97
3. पार्थ लुंकड़ – 96.2

वाणिज्य (Commerce)

1. जय आसवानी – 99
2. भाव्या पालीवाल – 97.6
3. कनिष्क धुप्पर – 96.8

कला (Arts)

1. जान्हवी शर्मा – 97.6
2. उजमा खान – 97
3. यश्री मेहता – 96.2

Class 10th 100% Results

रुद्राक्ष माथुर – 98
तन्वी वाधवानी – 96.2
मोनल भाटिया – 95.6


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal