PM मोदी ने उड़ाई उदयपुर के कलाकार की तिरंगी पतंग
उदयपुर 13 जनवरी 2026। मकर संक्रांति के अवसर पर उदयपुर निवासी कलाकार अंतरराष्ट्रीय पतंगबाज अब्दुल कादिर द्वारा तैयार की गई खास काइट ट्रेन उस समय राष्ट्रीय चर्चा का विषय बन गई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं पतंग उड़ाई। यह अनोखी पतंग गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती रिवर फ्रंट अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव में आकर्षण का केंद्र रही।
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जर्मनी के चांसलर फैब्रिक मर्ज भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने अब्दुल कादिर और उनकी टीम से मुलाकात की और उनकी कला की सराहना की उदयपुर में तैयार की गई इस ट्रेन काइट को तिरंगे की थीम पर डिजाइन किया गया था जिसके जरिए ऑपरेशन सिंदूर और नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
पतंग पर बनाई गई डिजाइन और उसका सामाजिक संदेश देखकर पीएम मोदी काफी प्रभावित हुए। अब्दुल कादिर ने बताया कि हर बार वह अपनी कला के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देने का प्रयास करते हैं इस बार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता का विषय रखा गया।
साबरमती के आसमान में जब यह काइट ट्रेन लहराई तो वहां पर मौजूद दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए इस उपलब्ध उपलब्धि ने न केवल उदयपुर बल्कि पूरे राजस्थान की कला और रचनात्मकता को राष्ट्रीय पहचान दिलाई है।
#Udaipur #UdaipurNews #RajasthanNews #RajasthanPride #MakarSankranti #SabarmatiKiteFestival #PMModi #AbdulQadir #KiteFestival2026 #IndianArt #WomenEmpowerment #MakeInRajasthan #VocalForLocal #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimeOfficial
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
