उदयपुर 18 अक्टूबर 2025। वर्ल्ड मेनोपोज़ डे की पूर्व संध्या पर बोहरा यूथ गर्ल्स विंग ने महिलाओ और युवतियों के स्वास्थ्य और जीवनशैली पर जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष टॉक शो आयोजित किया।
बोहरा यूथ गर्ल्स विंग की अध्यक्ष सकीना दाऊद ने बताया की कार्यक्रम में एमबी अस्पताल की पूर्व विभागाध्यक्ष एवं वर्तमान में गीतांजलि हॉस्पिटल की विभागाध्यक्ष डॉ मधुबाला चौहान, अम्बामाता सेटेलाइट की प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट एवं हाल ही में उदयपुर संभाग के मेनोपोज़ प्रेसीडेंट के रूप में सम्मानित डॉ नाज़िमा सलोदा, गीतांजलि हॉस्पिटल की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ शिखा शर्मा एवं डाइटीशियन डॉ नीतीशा शर्मा ने स्वस्थ महिला सशक्त समाज का संदेश नामक विषय पर अपने विचार साझा किये।
इन विषयो पर हुई चर्चा
पीसीओएस और पीसीओडी-युवतियों में बढ़ती समस्या
विशेषज्ञ वक्ताओं ने बताया की बच्चियों में पीसीओएस और पीसीओडी के मामले मुख्यतः गलत जीवनशैली, असंतुलित आहार और व्यायाम की कमी के कारण बढ़ रहे है। उन्होंने संतुलित आहार और नियमित व्यायाम पर जोर दिया।
प्री मेनोपोज़ और मेनोपोज़ में शारीरिक और मानसिक प्रभाव
विशेषज्ञों ने समझाया की प्री मेनोपोज़ और मेनोपोज़ के अंतराल में महिलाओ में शारीरिक और मानसिक भावनाओ में बदलाव आते है। जैसे चिड़चिड़ापन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याए सामने आती है। ऐसे समय में बच्चियों को परिवार द्वारा प्रेम और संजीदगी से सहारा देना चाहिए। संतुलित आहार, व्यायाम और परिवार में सकारात्मक माहौल इन समस्याओ को कम कर सकते है।
यंगस्टर्स और मल्टीपल रिलेशनशिप
विशेषज्ञ वक्ताओं के इस अति महत्वपूर्ण विषय पर चिंता ज़ाहिर करते हुए बताया कि आज की अधिकांश युवा पीढ़ी और जेन जी शादी से पहले कई रिलेशनशिप में रहते है। जिसका शरीर, मानसिक प्रभाव और इमोशनल लेवल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में परिवार को युवा विशेषकर किशोरवय बच्चियों से बेहद संजीदगी और समझदारी से संवाद स्थापित कर समाज, स्वास्थ्य और नकारात्मक मानसिक प्रभावों के बारे मार्गदर्शन करना चाहिए।
स्वस्थ महिला सशक्त समाज का सम्पूर्ण टॉक शो यूट्यूब चैनल "Girls wing bohra youth" पर देख सकते है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal