डायबिटीज के गोल्ड स्टैंडर्ड टेस्ट पर अर्थ के डॉ. अरविंदर सिंह का वैज्ञानिक व्याख्यान

अहमदाबाद में आयोजित गुजरात एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के वैज्ञानिक शैक्षणिक कार्यक्रम
 | 

उदयपुर 21 जनवरी 2026। गुजरात एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स तथा ट्रांस एशिया के निमंत्रण पर गए अर्थ डायग्नोस्टिक्स के सीईओ तथा तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डॉ. अरविंदर सिंह ने अहमदाबाद में आयोजित गुजरात एसोसिएशन ऑफ पैथोलॉजिस्ट्स एंड माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स के वैज्ञानिक शैक्षणिक कार्यक्रम में व्याख्यान दिया।  

डॉ अरविंदर सिंह ने “डायबिटीज़ के निदान में आधुनिक  एच पी एल सी  की भूमिका” विषय पर ज्ञानवर्धक टेक्नोलॉजी और रिसर्च पर प्रकाश डाला।  यह कार्यक्रम प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनी ट्रांस एशिया  के सहयोग से आयोजित किया गया।

अपने व्याख्यान में डॉ. अरविंदर सिंह ने बताया कि ब्लड शुगर की जांच में कई बार रिपोर्ट्स में काफी अंतर् आ जाता है इसलिए तीन माह की औसत शुगर के लिए एचबी ए वन सी की जांच की जाती है। पारंपरिक एचबी ए वन सी जांच विधियों की सीमाओं के कारण कई बार रिपोर्ट सही नहीं मिल पाती, जिससे उपचार पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसके विपरीत, एच पी एल सी तकनीक चार्ज आधारित सेपरेशन द्वारा इसको अत्यंत सटीकता से मापती है इस कारण से वैज्ञानिक इस जांच को गोल्ड स्टैण्डर्ड कहते है। इससे डायबिटीज़ मरीजों को सही निदान, सही उपचार और दीर्घकालिक जटिलताओं से बचाव संभव होता है।

डॉ. सिंह ने यह भी गर्व के साथ साझा किया कि उदयपुर स्थित अर्थ डायग्नोस्टिक्स में एच पी एल सी आधारित एचबी ए वन सी जांच को विशेष नियमित रूप से अपनाया गया है, जिससे दक्षिण राजस्थान के डायबिटीज मरीजों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की डायग्नोस्टिक सुविधा मिल रही है। अर्थ की यह पहल प्रिसिजन डायग्नोस्टिक्स की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। अर्थ के इस क्वालिटी उद्देश्य के लिए ही डबल एनएबीएच और एनएबीएल प्रमाणित किया गया है।

कार्यक्रम में उपस्थित पैथोलॉजिस्ट्स और माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स ने डॉ. अरविंदर सिंह के वैज्ञानिक दृष्टिकोण, सरल व्याख्या शैली और क्लिनिकल प्रासंगिकता की सराहना की। यह व्याख्यान न केवल तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान था, बल्कि डायबिटीज के भविष्य के निदान की दिशा तय करने वाला एक प्रेरणादायक सत्र भी सिद्ध हुआ। इस अवसर पर ट्रांस एशिया के हेड अनिल जोटवानी तथा एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा डॉ अरविंदर सिंह को सम्मानित किया गया।  

#DrArvinderSingh #ArthDiagnostics #DiabetesDiagnosis #HPLCTest #HbA1cGoldStandard #PrecisionDiagnostics #UdaipurNews #RajasthanHealth #SouthRajasthan #AhmedabadNews #MedicalConference #PathologyUpdates #NABL #NABH #Transasia #HealthcareInnovation