geetanjali-udaipurtimes

शहीद मेजर मुस्तफा की तृतीय पुण्यतिथि पर फतहसागर पर कदमताल

“रन फॉर मेजर मुस्तफा” का आयोजन

 | 

उदयपुर 22 अक्टूबर 2025। शौर्य चक्र विजेता शहीद मेजर मुस्तफा की तृतीय पुण्यतिथि पर मंगलवार सुबह फतहसागर झील किनारे “रन फॉर मेजर मुस्तफा” का आयोजन किया गया। शहरवासियों ने देश के इस वीर सपूत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद हिदायत तुल्ला ने बताया कि रन का शुभारंभ फतहसागर पी.पी. सिंघल मार्ग से हुआ। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक, एनसीसी कैडेट्स, बोहरा युथ और ब्लॉसम स्कूल के छात्र-छात्राएं, राउमावि सीसारमा के बैंड दल, शहीद मेजर मुस्तफा एवं शहीद अभिनव नागौरी के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

कदमताल करते प्रतिभागियों ने “शहीद अमर रहें” के नारों से माहौल देशभक्ति से भर दिया। पूरी दौड़ के दौरान राहगीरों ने भी शहीद को सलामी दी। कार्यक्रम का समापन फतहसागर पाल पर हुआ, जहां श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।

सभा में मेजर मुस्तफा के साथी कैडेट्स और सेना के जवानों ने शहीद की स्मृतियों को साझा किया। शहीद अभिनव नागौरी के पिता ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संदेश देते हुए आयोजन समिति को धन्यवाद दिया।

मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा बोहरा ने अपने बेटे की स्मृतियों को साझा करते हुए बताया कि उन्होंने बचपन से ही देशसेवा का सपना देखा था। इंजीनियरिंग पैकेज और सेना में चयन के अवसर पर उन्होंने सेना को चुना और मात्र 27 वर्ष की उम्र में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनके इस अद्वितीय बलिदान के लिए उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया।

अंत में हिदायत तुल्ला ने सभी प्रतिभागियों, नागरिकों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मंच संचालन अख्तर रसूल ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal