गीतांजली हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का भव्य आयोजन


गीतांजली हॉस्पिटल में ‘पिंक टॉक’ का भव्य आयोजन

महिला दिवस के उपलक्ष्य में

 
pink talk

उदयपुर 7 मार्च 2025। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला दिवस के अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य विषयों पर गहन चर्चा की गई, जिसमें गीतांजली हॉस्पिटल की वरिष्ठ महिला चिकित्सकों कार्यक्रम के दौरान डॉ. रेणु मिश्रा और डॉ. सुषमा मोगरी द्वारा विशेष “पिंक टॉक” का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं से जुड़े विभिन्न स्वास्थ्य विषयों और रोगों पर खुले मंच में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें 300 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सराहना प्राप्त की।

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने शी सर्कल इंडिया द्वारा आयोजित वूमन्स डे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई। इस अवसर पर आयोजित भव्य अवॉर्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि महाराज कुंवरानी साहिबा निवृत्ति कुमारी मेवाड़ (उदयपुर), श्रीमती दीप्ति महेश्वरी (विधायक, राजसमंद) और श्रीमती डॉ. राजनी रावत (वनवासी कल्याण आश्रम, सांसद मन्नालाल रावत की पत्नी) ने महिला चिकित्सकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर गीतांजली मेडिकल कॉलेज से डीन डॉ. संगीता गुप्ता, एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. मंजींदर कौर, डीन नर्सिंग डॉ. विजयम्मा अजमेरा, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रेणु मिश्रा, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना वर्मा, डॉ. नलिनी शर्मा, डॉ. सुषमा मोगरी, गीतांजली डेंटल कॉलेज से डॉ. ज्योति कुंडू प्रतिष्ठित महिला चिकित्सकों को चिकित्सा जगत में अपने अतुलनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम के संयोजक गीतांजली हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड कल्पेश चंद रजबार रहे। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जागरूकता और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता का प्रतीक रहा। गीतांजली हॉस्पिटल निरंतर इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से समाज में स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम का संचालन हरलीन गंभीर द्वारा किया गया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal