फतहसागर पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन का वादन


फतहसागर पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन का वादन

पुलिस दिवस समारोह 2025

 
police band

उदयपुर 16 अप्रैल 2025 । "पुलिस दिवस समारोह 2025" के अवसर पर आमजन व युवाओं के पुलिस से जुडाव व पुलिस को नजदीक से समझने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस कडी में उदयपुर पुलिस द्वारा दिनांक 15.04.2025 को सांयकाल 05.00 पीएम पर फतहसागर की पाल पर पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों की धुन का वादन किया गया। जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाडा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खैरवाडा अंजना सुखवाल सहित जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में आमजन व उदयपुरवासियों ने शरीक होकर पुलिस बैण्ड द्वारा पेश की गई मनमोहक प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। मंच का संचालन पुलिस उप अधीक्षक चेतना भाटी ने किया।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर आज कक्षा 09 से 12 तक के स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर के निर्देशन में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, (इन्द्रगढ) पुलिस लाईन के पास, उदयपुर में किया गया। जिसमें चेतना भाटी पुलिस उप अधीक्षक, सीआईडी जोन, उदयपुर व महेन्द्र कुमार जैन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक के नेतृत्व में हिरालाल मोगरा प्रधानाचार्य के सहयोग से प्रतियोगिता में जिले के कुल 104 विद्यार्थीयों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीर जैन, द्वितीय स्थान जयवर्धन सिंह, तृतीय स्थान पार्थ नन्दवाना ने प्राप्त किया। प्रथम तीनों स्थानों पर सेंट एंथोनी स्कूल के छात्रा ने बाजी मारी व साथ ही 5 छात्रों (युद्ध वीर सिंह, गर्व पगारिया, तनिष्क ओझा, चेष्टा प्रजापत व गुंजीत शर्मा) को सांत्वना पुरस्कार दिये गये।

quiz

क्विज प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के बारे में सामान्य जानकारी, पुलिस विभाग की संरचना और कार्यप्रणाली नवीन आपराधिक कानून, राजकॉप नागरिक एप्प, यातायात नियम साईबर अपराध और सुरक्षा तथा महिला सुरक्षा विषयों पर लिखित परीक्षा एवं मौखिक क्विज प्रश्नोतरी रखी गई। इस अवसर पर संचित निरीक्षक गुलाब सिंह, क्विज मास्टर मनोज कुमार पाठक और हितेन्द्र सोनी के साथ जिले भर के सैकडो विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र दिनांक 17. 04.2025 को आयोजित की जाने वाली रेंज स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम

police diwas

पुलिस दिवस की पूर्व संध्या पर रिजर्व पुलिस लाईन, उदयपुर में सांय 07.00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा पुलिस कार्मिकों के बच्चे जिन्होने पढाई, खेलकुद तथा अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य किया, को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रमों में पुलिस कार्मिकों व बच्चों ने बहुत ही सुन्दर व मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal