राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन


राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फोर यूनिटी का आयोजन

उदयपुर ज़िला पुलिस ने किया आयोजन 

 
Run For Unity

उदयपुर 31 अक्टूबर 2025। ज़िला पुलिस ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ज़िले भर में "रन फोर यूनिटी" का आयोजन किया। कार्यक्रम के तहत उदयपुर रेंज के महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव, ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, थानाधिकारी, पुलिस कर्मी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक, सीएलजी और यूथ सीएलजी सदस्य, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी, एनजीओ प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

उदयपुर शहर में यह दौड़ विभिन्न थाना क्षेत्रों से शुरू होकर फतहसागर पाल, सूरजपोल चौराहा और रेती स्टैंड चौराहा तक आयोजित की गई। सभी स्थानों पर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

फतहसागर पाल पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का देश की अखंडता और एकीकरण में योगदान सदैव प्रेरणादायक रहेगा। इस आयोजन का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है।

इसी क्रम में सुबह 11:30 बजे जिले के सभी पुलिस कार्यालयों, थानों और पुलिस लाइन में अधिकारी और कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई, ताकि देश की एकता और सुरक्षा के प्रति सभी की प्रतिबद्धता मजबूत हो सके।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal