उदयपुर 20 फ़रवरी 2025 । गीताजंली हॉस्पिटल उदयपुर में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हमीरगढ़, सुवाना, भीलवाड़ा की स्कूल की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर माहवारी में स्वच्छता सेशन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
माहवारी में स्वच्छता क्यों जरूरी है और इसका पालन किस तरह से करना चाहिए इस सेशन की अगवाही बड़े ही सरलता के साथ डॉ नलिनी शर्मा (सीनियर स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने छात्राओं के साथ साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं का डॉ नलिनी के साथ उत्सुक्ता भरे सवाल व जवाब कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा। साथ ही साथ कल्पेश चन्द रजबार हेड मार्केटिंग ने छात्राओं को संबोधित करते हुऐ कहा की प्रथम अच्छा स्वास्थ्य होगा तो बाकी सारी चीजे जीवन में सम्भव होगी और छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
इसके साथ ही उन्होंने उच्च स्तरीय हॉस्पिटल व उस में होने वाली सुविधाओं के बारे में छात्राओं को अवगत करवाया और हॉस्पिटल के मुख्य विभाग, तकनीक, उपकरणों और उच्च स्तरीय डायलिसिस सुविधा से रूबरू करवाया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal