geetanjali-udaipurtimes

क्या आप लंबे समय से दर्द से पीड़ित हैं? मात्र रु 100 में आधुनिक मशीन से इलाज कराएं

उदयपुर के फतेहपुरा क्षेत्र में स्थित महावीर फिज़ीओथेरपी केंद्र नई तकनीक की मशीन एवं एक वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अनुभवी चिकित्सकों की एक टीम से लैस फिज़ीओथेरपी सेंटर है...
 | 

उदयपुर, फरवरी 6: "महावीर इंटरनेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट" उदयपुर (एक समाजसेवी संस्था), उदयपुर द्वारा जनसेवा के किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत एक स्थाई प्रकल्प "महावीर फिजियोथेरेपी सेन्टर" के रूप में अहिंसापुरी, उदयपुर में विगत 3 वर्षों से नियमित उत्कृष्ट सेवा दे रहा है।

best and most economical physiotherapy in udaipur fatehpura Mahaveer Physiotherapy Centre, Udaipur

टीम और मशीन

इस सेन्टर की कुछ विशेषताएं यह है की यहां पर उच्च तकनीक की आधुनिक मशीनों से प्रभावी ईलाज किया जाता है। यह उपकरण महावीर विकलांग समिती के सहयोग से प्राप्त हुई है। प्रशिक्षित एवं अनुभवी डाॅक्टर, फिजियोथेरेपीस्ट और उनकी टीम द्वारा हर रोगी को व्यक्तिगत स्तर पर अटेण्ड करते हुए सन्तुष्टिपुर्ण सेवा देना सेन्टर का पहला ध्येय है।

best and most economical physiotherapy in udaipur fatehpura Mahaveer Physiotherapy Centre, Udaipur

शुल्क

यह ट्रस्ट पूर्णतः परमार्थिक है और सेवा भावना के दृष्टिगत अत्यन्त ही अल्प शुल्क, मात्र रू. 100/- प्रतिदिन की दर से,  यहां सभी प्रकार के फिजियोथेरेपी  ईलाज किये जाते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग जन का ईलाज पूर्णतः निशुल्क किया जाता है।

विशेषज्ञ का समय

प्रति मंगलवार और शुक्रवार को वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ (Senior Orthopaedic Doctor) एवं संस्था सदस्य वीर डॉ. अजय कुमार सांखला की सेवा निशुल्क मिल रही हैं, जिसके लिए महावीर फिजियोथेरेपी सेन्टर उनका आभारी है।

best and most economical physiotherapy in udaipur fatehpura Mahaveer Physiotherapy Centre, Udaipur

सेवा केंद्र का स्थान

श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक भवन, अहिंसापुरी, फतेहपुरा, उदयपुर  (मोबाइल नं. 8955199072, 9414158201)। यहाँ शहर के हर क्षेत्र से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

सेवा केंद्र का समय

यह सेवाएं प्रतिदिन प्रातः 9.00 बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक नियमित रूप से उपलब्ध हैं। रविवार को अवकाश रहता है।

आपसे निवेदन है कि आपको, अपने परिवारजन, रिश्तेदार और मित्रों को फिजियोथेरेपी सम्बन्धित किसी भी प्रकार के उपचार की आवश्यकता होने पर उक्त केन्द्र पर पधार कर सेवा करने का अवसर प्रदान करें।

best and most economical physiotherapy in udaipur fatehpura Mahaveer Physiotherapy Centre, Udaipur

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal