12वीं बटालियन RAC कांस्टेबल भर्ती की चयन सूची जारी
उदयपुर 17 दिसंबर। 12वीं बटालियन RAC (IR) दिल्ली में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के लिए 79 तथा कानिस्टेबल (चालक) के 5 रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के उत्तीर्ण अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 8 दिसंबर को राजस्थान पुलिस अकादमी, जयपुर में आयोजित की जाकर गठित चयन बोर्ड अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण (दस्तावेज सत्यापन/चरित्र/ सत्यापन/स्वास्थ्य परीक्षण) हेतु चयन सूची पर लिया गया है।
चयनित अभ्यार्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा कार्यालय, कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी (आईआर) विकासपुरी, नई दिल्ली तथा रियर मुख्यालय, देबारी, उदयपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है।
12वीं बटालियन RAC कमांडेंट IPS केवल राम ने बताया कि सभी चयनित अभ्यार्थी नियुक्ति हेतु अग्रिम प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं कांस्टेबल चालक हेतु स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस एवं 10 पासपोर्ट साइज नवीनतम एवं रंगीन फोटोग्राफ एवं प्रवेश पत्र आदि लेकर उपस्थित होवे।
अभ्यार्थी समस्त दस्तावेज की मूल प्रति एवं स्वयं द्वारा प्रमाणित एक-एक छायाप्रतियों सहित उपस्थित होवे। स्वास्थ्य परीक्षण तथा दस्तावेज सत्यापन की तिथि एवं स्थान पृथक से अवगत कराया जाएगा।
#RajasthanPolice #RACRecruitment #Udaipur #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #RajasthanPolice #RACConstable #RACIR
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
