geetanjali-udaipurtimes

98 जवान पदोन्नति परीक्षा पास कर बने हैड कांस्टेबल

डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के परिणाम घोषित 
 | 

उदयपुर 29 दिसंबर 2025। उदयपुर रेंज पुलिस विभाग में कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल पदोन्नति की आउडडोर परीक्षा रविवार को बांसवाड़ा रिजर्व पुलिस लाइन में हुई। देर शाम को परिणामों में कुल 98 जवानों पास घोषित किए गए।  

पदोन्नति परीक्षा के लिए गठित बोर्ड के चेयरमैन पुलिस महानिरीक्षक उदयपुर रेंज गौरव श्रीवास्तव थे। बांसवाड़ा एसपी सुधीर जोशी, डूंगरपुर एसपी मनीषकुमार और प्रतापगढ़ एसपी बी आदित्य की मौजूदगी में परीक्षा के विभिन्न दौर हुए। आखिर में इंटरव्यू हुए और एग्रिकेटेड अंकों के आधार पर ज़िला वार परिणाम तैयार किए गए।

नतीजों में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के मिलाकर बांसवाड़ा ज़िले में 36 और डूंगरपुर व प्रतापगढ़ दोनों ज़िलों में दोनों श्रेणियों में 31-31 जवानों को उत्तीर्ण घोषित किया। तीनों ज़िलों से पदोन्नत हैड कांस्टेबल का आंकड़ा 98 रहा।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #PratapgarhNews #BanswaraNews #DungarpurNews #RajasthanPolice #PolicePromotion #HeadConstablePromotion #UdaipurRange #PoliceCareers