geetanjali-udaipurtimes

सलूंबर: आकाश शर्मा का राष्ट्रीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण के लिए चयन

सलूंबर ज़िले के लिए गौरव का क्षण
 
 | 

सलूंबर 26 दिसंबर। जिले के लिए अत्यंत गौरव का पल है राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के लसाड़िया ब्लॉक परियोजना प्रबंधक  आकाश शर्मा का चयन बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय अकादमी ऑफ रूडसेट (NAR) में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम “Training of Master Trainers on Financial Literacy (Rajasthan)” हेतु हुआ है।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर्स को सशक्त करना है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं एवं स्व-सहायता समूहों को वित्तीय रूप से जागरूक एवं सक्षम बनाया जा सके। प्रशिक्षण में सहभागिता हेतु आकाश शर्मा 28 दिसंबर को हवाई यात्रा के माध्यम से उदयपुर से बेंगलुरु के लिए प्रस्थान करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आकाश शर्मा वर्तमान में लसाड़िया ब्लॉक परियोजना प्रबंधक के दायित्व के साथ-साथ जिला उदयपुर के गोगुंदा एवं सायरा ब्लॉकों में परियोजना सहायक के अतिरिक्त दायित्व का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। उनकी बहुआयामी प्रशासनिक एवं तकनीकी भूमिका जिले में राजीविका कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

शर्मा की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रशिक्षण में सहभागिता से न केवल सलूंबर जिले की पहचान राष्ट्रीय मंच पर सुदृढ़ होगी, बल्कि जिले में राजीविका के माध्यम से संचालित वित्तीय साक्षरता, महिला सशक्तिकरण एवं आजीविका संवर्धन के प्रयासों को भी नई दिशा और मजबूती प्राप्त होगी। यह उपलब्धि समस्त राजीविका परिवार एवं जिले के लिए गर्व का विषय है।

#SalumberNews #UdaipurNews #RajasthanNews #RAJEEVIKA #FinancialLiteracy #WomenEmpowerment #SHG #RuralDevelopment #GovernmentSchemes #BengaluruTraining #RajasthanDevelopment #UdaipurTimes  #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal