geetanjali-udaipurtimes

चित्तौड़गढ़ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित

दस्तावेज, बायोमेट्रिक सत्यापन व मेडिकल परीक्षण 24 दिसंबर को पुलिस लाईन में
 | 

चित्तौड़गढ़ 20 दिसंबर 2025। ज़िला चित्तौड़गढ़ की कॉन्स्टेबल सामान्य भर्ती 2025 हेतु आयोजित लिखित परीक्षा व शारिरिक दक्षता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित हो गया है। सफल अभ्यर्थी पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकेंगे। सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति से पूर्व बायोमेट्रिक सत्यापन, मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, मूल दस्तावेजो के सत्यापन आदि की औपचारिकतायें 24 दिसम्बर को पुलिस लाईन चित्तौड़गढ़ में की जाएंगी। 

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति द्वारा जिला चित्तौड़गढ़ की 210 पदों की कांस्टेबल सामान्य भर्ती 2025 सामान्य ड्यूटी (नॉन टीएसपी/ टीएसपी) एवं चालक हेतु पूर्व में आयोजित लिखित परीक्षा, शारिरिक दक्षता एवं विशेष योग्यता के अंकों को सम्मिलित करते हुए सफल रहे 210 अभ्यार्थियों का चयन किया गया। जिसका वर्गवार प्रोविजनल परीक्षा परिणाम पुलिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची पुलिसअधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की गई है। अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान पुलिस विभाग की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in एवं http://chittorgarh police.rajasthan.gov.in  पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

चयन सूची पर अंकित चयनित अभ्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि कॉस्टेबल सामान्य पद पर नियुक्ति हेतु मेडिकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, समस्त मूल दस्तावेज की जाँच एवं बायोमेट्रिक मिलान 24 दिसंबर 2025 को प्रातः 8.00 बजे रिर्जव पुलिस लाईन जिला चित्तौडगढ में की जानी है।

अतः प्रकाशित विज्ञप्ति संख्या 1360 दिनांक 9 अप्रैल 2025 की बिन्दू संख्या 16 में वर्णितानुसार समस्त मूल प्रमाण पत्र व इनकी 1-1 फोटो प्रति स्वयं प्रमाणित की हुई एवं आवश्यक तैयारी के साथ दिनांक 24 दिसंबर 2025 को प्रातः 8.00 बजे तक रिजर्व पुलिस लाईन चित्तौडगढ में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

अभ्यार्थियों को इस संबंध में किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा। अभ्यार्थियों का उपस्थित देने के उपरांत बायोमेट्रिक सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा। सभी अभ्यार्थीगण स्वास्थ्य परीक्षण तक रुकने की आवश्यक तैयारी के साथ आयेगें।

#ChittorgarhNews #ChittorgarhConstable #PoliceBharti #ConstableRecruitement #UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficiall

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal