उदयपुर ज़िले में कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया शुरू
उदयपुर 19 दिसंबर 2025। पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के अनुसार उदयपुर ज़िले में कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक और कांस्टेबल नॉन टीएसपी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के बाद चयन बोर्ड द्वारा तैयार की गई चयन सूची का अनुमोदन कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही चयनित अभ्यर्थियों को रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर में नोटिस बोर्ड पर भी सूचना दी जा रही है।
चयनित अभ्यर्थियों को कांस्टेबल भर्ती 2025 के संबंध में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथियों पर सुबह 10 बजे रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। दस्तावेज सत्यापन के दौरान शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।
जानकारी के मुताबिक यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा गलत जानकारी दी जाती है या आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत नहीं किए जाते हैं, तो उसकी नियुक्ति निरस्त की जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने सभी चयनित अभ्यर्थियों से निर्धारित समय और तिथि का पालन करने की अपील की है।
#UdaipurNews #RajasthanPolice #ConstableRecruitment2025 #UdaipurPolice #PoliceBharti #RajasthanJobs #UdaipurUpdates #GovtJobsRajasthan
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
