उदयपुर 21 जून। उदयपुर विकास प्राधिकरण की आम सभा बैठक शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी की अध्यक्षता तथा जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में युडीए सभागार में हुई।
प्रारंभ में आयुक्त राहुल जैन ने गत बैठक कार्यवाही विवरण प्रस्तुत किया। इसके पश्चात एजेण्डा पाईन्ट पर चर्चा की गई। इसमें देबारी चौराहे से प्रतापनगर चौराहे तक एलिवेटेड सड़क निर्माण कार्य तथा बलीजा तिराहा के री-इंजीनियरिंग कार्य को लेकर संबंधित एजेंसीज की ओर से तैयार कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
इसके अलावा रामगिरी पहाड़ी, बड़गांव को ऑक्सीजन हब बनाकर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर तैयार कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में राज्य सरकार की ओर से जारी राजस्थान भवन विनियम - 2025 को प्राधिकरण क्षेत्राधिकार में लागू करने तथा राजस्थान राजपत्र में अधिसूचित कराने, लखावली, छोटा मदार, बड़ा मदार, बड़ी तालाब, भटेवर तालाब, अलसीगढ़, नांदेश्वर एवं वल्लभनगर तालाबतथा उदयपुर शहर तथा आसपास स्थित जलाशयों, तालाबों, झीलों के संरक्षण के लिए चारों ओर हरित पट्टी के रूप में बफर क्षेत्र निर्धारित करने पर भी चर्चा की गई।
साथ ही प्राधिकरण के स्वामित्व की भूमियों पर मास्टर प्लान, जोनल डवलपमेंट प्लान के अनुरूप योजना सृजित करने तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण में नवीन राजस्व ग्राम सम्मिलित किए जाने के उपरान्त प्राधिकरण क्षेत्र को जाने में विभक्त करने आदि बिन्दुओं पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में युडीए सचिव हेमेंद्र नागर, विशेषाधिकारी जितेंद्र ओझा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal