बार एसोएिशन का प्रतिनिधिमण्डल करेगा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान
बार एसोएिशन, उदयपुर की ओर से 100 अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल शैक्षणिक यात्रा पर नई दिल्ली जा रहा है। दो दिन के प्रवास के दौरान यह अधिवक्ताओं का प्रतिन
बार एसोएिशन, उदयपुर की ओर से 100 अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल शैक्षणिक यात्रा पर नई दिल्ली जा रहा है। दो दिन के प्रवास के दौरान यह अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमण्डल देेश के सर्वोच्य न्यायालय एवं संसद का अवलोकन करेगा और सुनवाई एवं देश के लिए बनने वाले कानूनों की कार्यवाहियों से रू ब रू होगा।
बार एसोसिशन के महासचिव कैलाश भारद्वाज ने बताया कि अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल के नेतृत्व मे जाने वाले इस दल में सीनियर एवं नये अधिवक्ता शामिल है। ये दल मेवाड एक्सप्रेस से 05 अगस्त 2015 बुधवार सायंकाल नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा। पहले दिन गुरूवार सुबह प्रातः 9.30 बजे अधिवक्ताओं को देश के सर्वोच्च न्यायालय ले जाया जाएगा जहां वह विभिन्न मामलों की सुनवाई सजीव देख सकेंगे।
इसके बाद दोपहर 12.30 बजे सर्वोच्च न्यायालय से निकल कर सभी को संसद भवन लाया जाएगा। यहा पर सभांग के सभी संासद अधिवक्ताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें संसद के गलियारे से लेकर संसद में ले जायेंगे।
उपाध्यक्ष हरीश आमेटा ने बताया कि दूसरे दिन प्रातः 09.30 बजे राष्ट्रपति भवन एवं मुगल गार्डन देखने तथा उनसे मिलने का कार्यक्रम रखा गया है, जहां उनसे मिल कर उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के लिए मांग पत्र सौपा जायेगा। इसके बाद दोपहर इंडिया गेट आदि भ्रमण व भोजन दिया जायेगा। इस दौरान एक शाम को सांस्कृतिक समारोह का आयोेजन भी किया जायेगा।
पूर्व अध्यक्ष भरत कुमार जोशी ने सिटी रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाकर 100 सदस्यीय दल को रवाना किया है तथा उनकी यात्रा को मंगलमय की कामना की है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सदस्य कमलेश दवे, पूर्व महासचिव मनीष शर्मा, कमलेश देव, सुभाष माण्डावत, सैयद हुसैन आदि अधिवक्ता मौजुद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal