geetanjali-udaipurtimes

चलती कार में गैंगरेप के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

मामले में एक महिला सहित 3 आरोपियों की किया था गिरफ्तार 
 | 

उदयपुर 29 दिसंबर 2025। शहर के सूखेर थाना क्षेत्र में चलती कार में आईटी कंपनी में काम करने वाली मैनेजर महिला के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में एक महिला सहित 3 गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट द्वारा सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

पुलिस ने तीनों को 5 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया था जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

गौरतलब हैं पीड़िता ने 23 दिसंबर को सुखेर थाने कंपनी के सीईओ, महिला एग्जिक्यूटिव और उसके पति के खिलाफ कार में उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था और उनसे पूछताछ को जा रही थीं। इस मामले में आरोपियों की तरफ से एडवोकेट राजेंद्र सिंह हिरन एवं रविन्द्र सिंह हिरन द्वारा पैरवी को जा रही हैं।

#UdaipurNews #RajasthanNews #SukherPolice #UdaipurCrime #RajasthanCrime #JudicialCustody #BreakingNewsUdaipur #UdaipurUpdate #UdaipurTimes  #UdaipurTimesNews ​​​​​​​ #UdaipurTimesOfficial #GangRape #RapeCaseUdaipur