geetanjali-udaipurtimes

गोगुन्दा के होटल में अनैतिक क्रियाकलापों में लिप्त 31 युवक और 8 युवतियां गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया
 | 

उदयपुर 18 दिसंबर 2025। ज़िले में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर पर्यटन नगरी की छवि को खराब करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में वृत कार्यालय गिर्वा के नेतृत्व में एक हैरिटेज रिसोर्ट पर दबिश देकर रेव पार्टी और वैश्यावृत्ति का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस के अनुसार 16 दिसंबर को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि गोगुंदा थाना क्षेत्र के विस्मा गांव के पास स्थित एक हैरिटेज होटल में रेव पार्टी आयोजित की जा रही है, जहां शराब, तेज आवाज में संगीत, मुजरा और दिल्ली से लाई गई युवतियों के जरिए अनैतिक गतिविधियां कराई जा रही हैं। सूचना के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक गोपाल चंदेल के नेतृत्व में गिर्वा वृत, गोगुंदा और सायरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने देर रात होटल में दबिश दी, जहां मौके से अनैतिक क्रियाकलापों में लिप्त 31 युवक और 8 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में रेव पार्टी के आयोजक राजेश शर्मा निवासी इंदौर, ऋषभ राजपूत निवासी नई दिल्ली और होटल संचालक मूलाराम भी शामिल हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी अवैध रूप से शराब पार्टी, मुजरा और वैश्यावृत्ति का संचालन कर रहे थे।

पुलिस ने मौके से अंग्रेजी शराब की बोतलें, साउंड सिस्टम, वैश्यावृत्ति में प्रयुक्त दवाइयां, कंडोम और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट, आबकारी अधिनियम और ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

इस मामले का अग्रिम अनुसंधान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान प्रकोष्ठ उदयपुर द्वारा किया जा रहा है। सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय गोगुंदा में पेश किया गया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि उदयपुर जिले में पर्यटन और सामाजिक वातावरण को खराब करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी।

#UdaipurNews #Gogunda #RajasthanPolice #UdaipurPolice #CrimeNews #RavePartyBusted #HeritageHotel #TourismSafety #RajasthanNews #UdaipurCrime #LawAndOrder