हज यात्रियों का हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2015 पर जाने वाले हज यात्रियों का विजडम होम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मल्ला तलाई, उदयपुर में अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा सम्भाग स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोज्य हुआ ।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी की ओर से हज 2015 पर जाने वाले हज यात्रियों का विजडम होम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, मल्ला तलाई, उदयपुर में अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा सम्भाग स्तरीय हज प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम आयोज्य हुआ ।
समारेाह की अध्यक्षता महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी द्वारा की गई । समारोह के मुख्य अतिथि गृहमंत्री माननीय गुलाबचन्द काटारिया एवं अति विशिष्ट अतिथि उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा तथा विशिष्ट अतिथि भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री फारूख हुसैन, मोर्चा प्रदेश प्रतिनिधि हज कोर्डिनेटर जहीरूद्दीन सक्का, पार्षद- गरिमा पठान, रेहाना जरमनवाला, नजमा मेवाफरेाश, राशिद खान, 20 सूत्रीय कार्यक्रम सदस्य इरशाद चैनवाला, मोहम्मद हुसैन गनवाला, पूर्व यूआईटी ट्रस्टी गयासुद्ीन आदि रहे ।
प्रशिक्षण में 128 हज यात्रियों को प्रशिक्षण एवं टीकाकरण से लाभान्वित किया गया। चिकित्सकीय दल मे डॉ. रमेश चन्द्र शर्मा, फरीद हुसैन, अकरम हुसैन एवं उनके दल ने अपनी सेवाएं दी ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द्र कटारिया ने पावन हज यात्रा पर जाने वाले सभी 128 हज यात्रियों को मुबारकबाद दी । कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम अधिकारी मोहम्मद सलीम शेख ने किया । कार्यक्रम में हज सम्बन्धि सीडी बनाकर बांटी गई जिसमें तनवीर चिश्ती, अनीस अहमद ने सहयोग किया ।
समारोह को सम्बोधित करते हुए महापौर महोदय ने हज यात्रा में आने वाली परेशानियों को दूर कराने का वादा किया एवं उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूलचन्द जी मीणा से सभी हज यात्रियों से हज यात्रा में वेतन में अमन व चैन की दुआ करने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कौमी एकता को बढावा देने की आवश्यकता पर बल दिया ।
समारोह के अन्त में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री रफीक अहमद खान ने सभी अतिथियों एवं हज यात्रियों तथा मेडिकल व हज हेल्प डेस्क टीम का आभार प्रकट किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal